3 US companies to invest in Byju's
3 US companies to invest in Byju's Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

तीन अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी करने जा रही 'Byju's'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बाद से लगभग सभी कंपनियां नुकसान का सामना कर रही थीं। ऐसे में अब कई कंपनियां नुकसान से उभरने के कई प्रयास कर रही हैं। जिसके लिए यह कंपनियां कई कंपनियों के साथ या तो साझेदारी कर रही है या अपनी कंपनी की हिस्सेदारी बेच रही है। इसी राह में एडटेक स्टार्टअप कंपनी 'Byju's' (बायजू) अब जल्द अमेरिका की 3 कंपनियों के साथ साझेदारी करने जा रही है। इस साझेदारी के तहत ये तीनों अमेरिकी कंपनियां Byju's कंपनी में निवेश करेंगी।

यह 3 अमेरिकी कंपनियां करेंगी इन्वेस्ट :

दरअसल, अमेरिका की 3 कंपनियों ने एडटेक स्टार्टअप कंपनी Byju's में निवेश करने की इच्छा जताई है। यह तीनों कंपनियां Byju's में कुल 2.20 हजार करोड़ रुपये (300 मिलियन डॉलर) का निवेश करेंगी। इन कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं।

  1. अमेरिकी इन्वेस्टर फर्म ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.)

  2. सैंड्स कैपिटल (Sands Capital)

  3. अल्केन कैपिटल (Alkeon Capital)

Byju's का वैल्यूएशन :

बताते चलें, इन तीनों अमेरिकी कंपनियों अमेरिकी इन्वेस्टर फर्म ब्लैकरॉक इंक, सैंड्स कैपिटल और अल्केन कैपिटल के द्वारा 2.20 हजार करोड़ रुपये का निवेश पाकर Byju's का वैल्यूएशन कुल 81.70 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा। बताते चलें, इसी साल 27 अगस्त को DST Global ने Byju's में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस प्रकार इस पूरे साल 2020 में एडटेक स्टार्टअप कंपनी Byju's को करीबन 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिल चुका है। साल 2020 से पहले साल 2019 के आखिरी महीने तक में Byju's ने कुल 6.74 हजार करोड़ रुपये (916 मिलियन डॉलर) का फंड जुटाया था।

Byju's में साल 2020 में हुए निवेश :

  • सिल्वर लेक में 3,672 करोड़ रुपए का निवेश

  • टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक के 1.4 हजार करोड़ रुपए का निवेश

  • अमेरिकी टेक कंपनी DST ग्लोबल ने 900 करोड़ का निवेश

Byju's को मिला लॉकडाउन का फायदा :

देश में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में ऑनलाइन एजुकेशन को काफी बढ़ावा मिला है। लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी कंपनियों को जहां घाटा हुआ। वहीं, एडटेक स्टार्टअप कंपनी Byju's को लॉकडाउन का फायदा मिला है। लॉकडाउन की अवधि में Byju's के साथ लगभग 2.5 करोड़ नए स्टूडेंट जुड़े हैं। वर्तमान में Byju's के यूजर्स का आंकड़ा 7 करोड़ है। इनमें से पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 45 लाख पर पहुंच गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT