रेल कर्मियों के लिए खुशखबरी, 6 हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन
रेल कर्मियों के लिए खुशखबरी, 6 हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

रेल कर्मियों के लिए खुशखबरी, 6 हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन

Kavita Singh Rathore

देश में हर सेक्टर के कर्मचारियों की चाह रहती है कि उन्हें समय-समय पर प्रमोशन मिलता रहे, यदि ऐसा नहीं होता है तो वह अपने विभाग के सामने अपनी मांग रखते हैं। हालांकि, कई कंपनियां ऐसी भी है जो बिना कर्मचारियों की मांग के ही कर्मचारियों का प्रमोशन कर देती हैं। ऐसी ही ऑर्गेनाइजेशन में आने वाली संस्था उत्तर मध्य रेलवे ने अपने कर्मचारियों को प्रमोशन देकर काफी खुश कर दिया है। बता दें, हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में घोषणा भी की थी।

रेलवे दे रहा है प्रमोशन :

दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे ने अपने कर्मचारियों को प्रमोशन जैसा तोहफा दिया है। रेलवे ने यह प्रमोशन प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में कार्यरत पर्यवेक्षक कैडर के लगभग छह हजार रेलकर्मियों को दिया है। रेलवे द्वारा दिए जा रहे प्रमोशन में रेलवे ग्रेड-6 के कर्मचारीयों को सीधे प्रमोशन दिया जाएगा, उन्हें इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। रेलवे में प्रमोशन का यह नया नियम केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पे-कमीशन जया कुमार ने इस आशय का पत्र उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को जारी कर दिया है।

रेलमंत्री की घोषणा :

बताते चलें, हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि, 'रेलवे की नई नीति के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों को लेवल 7 से लेवल 8 तक प्रमोशन करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा लेवल -8 से लेवल 9 तक 4 वर्षों में गैर-कार्यात्मक ग्रेड में 50 प्रतिशत की पदोन्नति के लिए प्रावधान किया गया है। इससे हजारों रेलकर्मियों को फायदा होगा। इस प्रकार इन सभी कर्मचारियों के वेतन में हर महीने ढाई से चार हजार रुपये की बढ़ोत्तरी भी होगी। NCR की बात करें तो, यहां रेलवे लगभग 6 हजार कर्मचारियों को अपनी नई नीति के तहत प्रमोशन का लाभ देगी।

महामंत्री ने बताया :

नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने बताया है कि, ‘रेल मंत्रालय से की जा रही जोरदार मांग के परिणामस्वरूप,  पुरानी ग्रेड पे से पर्यवेक्षकों के वेतनमान की बढ़ोत्तरी के बारे में रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव 4,600 रुपये से 5,400 रुपये तक करने का वित्त मंत्रालय की ओर से अनुमोदित किया गया है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT