Adani wilmar ने मार्केट कैप का नया रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
Adani wilmar ने मार्केट कैप का नया रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Adani wilmar ने मार्केट कैप का नया रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों से गौतम अडानी और उनकी कंपनियों का नाम काफी चर्चा में बना रहा है। क्योंकि, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों काफी बढ़त दर्ज हुई है और यह सिलसिला अब भी जारी नजर आरहा है। हालांकि, शेयर मार्केट में भी काफी उठापटक देखने को मिल रही है। इन सब के चलते कुछ कंपनियों को काफी मुनाफा देखने को मिल रहा है तो कुछ को घाटा। शेयर मार्केट में हो रहे इस बड़े फेरबदल के चलते गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की एक कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) ने इतिहास रच दिया है।

Adani wilmar ने रचा इतिहास :

दरअसल, पीछे दिनों की तरह की एक बार फिर गौतम अडानी (Gautam adani) की कंपनी एक कंपनी ने बड़ी बजी मार ली है। इस बार खाद्य तेल (Edible oil) बनाने वाली इस कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) द्वारा एक नया रिकाॅर्ड बनाकर इतिहास रचा गया है। इस रिकॉर्ड के तहत कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग के तीन महीने के भीतर ही 1 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। इस प्रकार मंगलवार की सुबह अडानी विल्मर के शेयरों में 5% अपर सर्किट लग गया था। इसी के साथ कंपनी के शेयर 800 रुपये के पार पहुंच गए थे। इस प्रकार अडानी विल्मर का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। इस मार्केट कैप को छूते ही कंपनी ने इतिहास रच दिया।

टाॅप 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में हुई शुमार :

बताते चलें, आज दर्ज हुई तेजी से 1.04 लाख करोड़ पर के मार्केट कैप के साथ अडानी विल्मर दुनिया की टाॅप 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शुमार हो गई है। कंपनी ने ऐसा एक दिन में कर दिखाया है क्योंकि, सोमवार को कंपनी के शेयर 764.60 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें, पिछले एक हफ्ते के दौरान अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी के शेयर हैं जिसने कुछ ऐसा कर दिखाया है। पिछले हफ्ते, अडानी पावर के शेयरों ने 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं, आज की अगर बात की जाए तो अडानी पावर का मार्केट कैप लगभग 1.10 लाख करोड़ रुपये है।

Adani wilmar का IPO :

जानकारी के लिए बता दें, Adani wilmar का तीन दिवसीय IPO इसी साल 27 जनवरी को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 218 से 230 रूपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT