AirAsia Aircraft Emergency Landing
AirAsia Aircraft Emergency Landing  Social Media
व्यापार

AirAsia के एक विमान की करनी पड़ी अचानक इमरजेंसी लैंडिंग

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लगभग सभी हवाई यात्राएं रद्द हैं, परंतु कोरोना संकट के बीच सरकार ने 25 मई से कई नियम व शर्तों के साथ कुछ घरलू उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति दी गयी है। वहीं, आज एयरलाइन कंपनी Air Asia की एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर सामने आई है। जानिए क्या है पूरा मामला...

विमान में थे 70 यात्री सवार :

दरअसल, Air Asia के एक विमान में ईंधन से सम्बंधित कुछ समस्या आ जाने के चलते उस विमान की इमरजेंसी लेंडिग करानी पड़ी। यह घटना तब घटी जब Air Asia का यह विमान हैदराबाद एयरपोर्ट पर 70 यात्रियों को लेकर पहुंचने ही वाला था। खबरों के अनुसार, विमान ने जयपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी और सफर खत्म करने से कुछ समय पहले ही प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और इसे लेंड करा दिया गया। हालांकि, फ्लाइट हैदराबाद पहुंच चुकी थी और फ्लाइट में सवार यात्रियों को भी नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

उड़ानों के संचालन के नियम :

सरकार द्वारा उड़ानों के संचालन को शुरू करने के लिए कुछ नियम लागू किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को घरेलू उड़ानों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए, जिनका प्रत्येक यात्री को पालन करना जरूरी होगा। आदेशों के अनुसार, जिन राज्यों से यह उड़ाने संचालित की गई है उन राज्यों के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर प्रत्येक यात्री की थर्मल जांच करने की व्यवस्था की जा रही है।

  • सभी यात्रियों व पायलेट को अनिवार्य रूप से मास्क पहना होगा।

  • सभी के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना अनिवार्य है।

  • यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों के वितरण पर रोक लगा दी गई है।

  • गंतव्य पर पहुंचकर 14 दिन क्वारंटाइन रहने का स्वघोषणा पत्र देना जरूरी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT