अब यात्री 30 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे Air India के टिकट की बुकिंग
अब यात्री 30 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे Air India के टिकट की बुकिंग Social Media
व्यापार

अब यात्री 30 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे Air India के टिकट की बुकिंग

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर के देशों के बाद भारत मे कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। इसी के तहत सभी यातायात सुविधाएं 21 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। इन वाहन सुविधाओं में हवाई, ट्रेन, मेट्रो, बस, टैक्सी आदि सहित सभी यात्राएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन का अंतिम दिन 14 अप्रैल को है, यानी 15 अप्रैल से सभी यातायात की सुविधाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी, लेकिन एयरलाइन कंपनी 'एअर इंडिया' (Air India) के फैसले को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, एअर इंडिया ऐसा नहीं करेगी।

एअर इंडिया का फैसला :

दरअसल, एयर लाइन कंपनी एअर इंडिया द्वारा टिकट की बुकिंग की तारीख को अगले 16 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। यानी एअर इंडिया से यात्रा करने वाली यात्री अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 30 अप्रैल तक किसी भी टिकट की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। हालांकि, हाल ही में एअर इंडिया ने कुछ विशेष उड़ानें संचालित कराने को लेकर एक योजना तैयार की हैं। जो, लंदन तक जाएंगी। एअर इंडिया के यह हवाई जहाज 4 से 7 अप्रैल के बीच उड़ान भरेंगे।

कंपनी का कहना :

एयर लाइन कंपनी एअर इंडिया का कहना है कि, हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार का फैसला सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

विस्तारा की बुकिंग :

वहीं, एयर लाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने अपने टिकट की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने साथ ही यह भी कहा है कि, यदि मंत्रालय द्वारा कोई अधिसूचना मिलती है तो, कंपनी उस हिसाब से फैसला बदल भी सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT