30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही Air India की इंटरनेशनल फ्लाइट्स
30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही Air India की इंटरनेशनल फ्लाइट्स  Social Media
व्यापार

इस 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही Air India की कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स

Kavita Singh Rathore

Air India New International Flights : एयरलाइन कंपनी Air India जबसे टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में आई है, तब से Air India का संचालन वही कर रही है। साथ ही समय-समय पर कई तरह के अहम् फैसले भी लेती आई है। इसी कड़ी में एयरलाइन के कंपनी के हाथ में आने के बाद तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। यह सभी फैसले टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लिए जाते हैं। वहीं, अब Air India एयरलाइन अब 20 नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरु करने जा रही है। जिसके बारे में कंपनी ने हाल ही में घोषणा कर जानकारी दी थी।

Air India की नई फ्लाइट्स होगी शुरु :

दरअसल, Air India एयरलाइन अब भारत से दोहा के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की तैयारी में है। Air India एयरलाइन ने घोषणा कर जानकारी दी है कि, 30 अक्टूबर 2022 से भारत से अमेरिका के लिए सीधी 20 फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। हालांकि, इन इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन वीकली किया जाएगा यानी यह अल्टरनेट डेज चलाई जाएंगी। यह 20 नई फ्लाइट्स 30 अक्टूबर से हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिएउड़ान भरना शुरू कर देंगी।

40 वीकली फ्लाइट्स :

Air India द्वारा 20 नई फ्लाइट्स की शुश्रुआत करने के साथ ही भारत के अलग-अलग शहरों से 40 वीकली फ्लाइट्स भी अमेरिका के लिए शुरू की जाएगी। जो दोहा (Air India new flights to DOHA) के लिए नई नॉन स्टॉप चलाई जाएंगी। हालांकि, यह फ्लाइट्स 27 दिसंबर 2022 तक ही चलाई जाएंगी। इसके अलावा Air India एयरलाइन ने लंदन के लिए भी 42 वीकली फ्लाइट्स की शुरुआत की है। इन सभी फ्लाइट्स में यात्रा करने के लिए आप बुकिंग कर सकते हैं। क्योंकि, कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

कहां से उड़ान भरेंगी नई फ्लाइट :

एयर इंडिया (Air India) की नई इंटरनेशलन फ्लाइट इन शहरों से उड़ान भर के लंदन पहुचेंगी। इसके अलावा कुछ उड़ाने अमेरिका के न्यू यॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, नेवार्क न्यू जर्सी, वाशिंगटन और शिकागो के लिए भी शुरू की जाएंगी।

  • अमृतसर से लंदन

  • अहमदाबाद से लंदन

  • गोवा से लंदन

  • कोचिन से लंदन

  • हैदराबाद से लंदन

  • दिल्ली से लंदन

  • मुंबई से लंदन

फ्लाइट की बुकिंग :

यदि आप भी इन शहरों के रहने वाले है या यात्रा का मन बना रहे हैं, तो बिना देर करे जल्द ही बुकिंग कर लें, Air India की इन इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही किसी भी रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसी या काउंटर से भी बुकिंग कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT