यूनाइटेड एयरलाइन्स और बूम सुपरसोनिक के बीच एयरक्राफ्ट को लेकर हुई डील
यूनाइटेड एयरलाइन्स और बूम सुपरसोनिक के बीच एयरक्राफ्ट को लेकर हुई डील Social Media
व्यापार

यूनाइटेड एयरलाइन्स और बूम सुपरसोनिक के बीच एयरक्राफ्ट को लेकर हुई डील

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका-बूम। पिछले दिनों देश में कई बड़ी कंपनियों के बीच बड़ी-बड़ी डीलें हुई है। यह डीलें जिन कंपनियों के बीच हुईं उनमें कई भारत की थी तो कई विदेश की। वहीं, अब अमेरिका की एविएशन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस द्वारा बूम सुपरसोनिक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर सामने आई है। यह समझौता एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर हुआ है।

एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर हुई डील :

दरअसल, अमेरिका की एविएशन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और बूम सुपरसोनिक कंपनी के बीच 15 एयरक्राफ्ट खरीदेने को लेकर डील हुई है। इस डील के बाद एविएशन कंपनी ने ऐलान करके बूम सुपरसोनिक कंपनी से 15 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर घोषणा की। खबरों की मानें तो इस डील के अलावा दोनों कंपनियों के बीच 35 एयरक्राफ्ट और खरीदने का भी ऑप्शन रहेगा। बता दें, इस डील को काफी अहम् माना जा रहा है।

समय को कर देगा आधा :

बताते चलें, एविएशन कंपनी द्वारा खरीदे जाने वाले बूम एयरक्राफ्ट सुपरसोनिक जेट होंगे जो, काफी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते यह एयरक्राफ्ट हाई स्पीड होंगे और यही कारण है कि, यह यात्रा के समय को भी आधा कर देंगे। हालांकि, कुछ ऐसी खबरें भी सुनने में आई हैं कि, बूम अभी तक कोई भी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट नहीं बना पाया है। इसका पहला एयरक्राफ्ट ओवरचर अभी तक पूरा नहीं हुआ है और उसका सर्टिफिकेशन भी बाकी है।

बूम सुपरसोनिक का लक्ष्य :

बूम सुपरसोनिक का लक्ष्य साल 2029 से पैसेंजर सर्विस शुरू करने का है। कंपनी के एयरक्राफ्ट मैक 1.7 की रफ्तार से उड़ सकेंगे। एयरक्राफ्ट मैक 0.74 की रफ्तार से आमतौर पर जो पैसेंजर न्यूयॉर्क से लंदन की यात्रा में सात घंटे में तय करते हैं। इस एयरक्राफ्ट से यह यात्रा सिर्फ साढ़े 3 घंटे में तय की जा सकेगी। इस बारे में यूनाइटेड एयरलाइन्स के CEO स्कॉट किर्बी ने बताया है कि, 'बूम का कमर्शियल एविएशन के लिए विजन बिजनेस और आरामदायक ट्रैवलर्स को एक शानदार फ्लाइट अनुभव देगा।

बूम सुपरसोनिक के CEO ने बताया :

बूम सुपरसोनिक के CEO ब्लेक शॉल ने बताया है कि, 'नेट-जीरो कार्बन सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट के लिए विश्व का पहला समझौता हमारे ज्यादा सुलभ दुनिया के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।' बताते चलें, दोनों कंपनियों का दावा है कि, 'एयरक्राफ्ट 100% सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल पर चलेगा और नेट-जीरो कार्बन एमिशन होगा। लेकिन कोई और जानकारी इस संबंध में अभी तक दी नहीं गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT