America claims to found Treatment of coronavirus
America claims to found Treatment of coronavirus Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अमेरिका ने किया कोरोनावायरस का इलाज ढूंढ निकालने का दावा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है, इसकी चपेट में आने से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। जहां सभी देश कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। वहीं, अमेरिका ने कोरोनावायरस का इलाज ढूंढ निकालने का दावा किया है।

अमेरिका का दावा :

दरअसल, अमेरिका से फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार, कैलीफोर्निया की बायोटेक कंपनी Sorrento Therapeutics का दावा है कि, उसने एक एंटीबॉडी तैयार कर लिया है। जिससे कोरोना का इलाज संभव है। इस एंटीबॉडी का नाम 'STI-1499' है। कंपनी के मुताबिक, पेट्री डिश एक्सपेरिमेंट में इस 'STI-1499' नाम के एंटीबॉडी का पता चला है।

क्या कर सकता है यह एंटीबॉडी :

कंपनी ने बताया कि, 'STI-1499' एंटीबॉडी इंसानों के सेल्स में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से 100% रोक सकता है। कंपनी ने यह भी बताया कि, वह इस एंटीबॉडी को तैयार करने के लिए सोरेन्टो कंपनी न्यूयॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उनका प्लान इस तरह के कई एंटीबॉडी को मिलाकर एक "दवा का कॉकटेल" तैयार करने का है। जिससे कोरोना मरीजों को राहत प्रदान की जा सकेगी।

रिपोर्ट के अनुसार :

बता दें, डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोरेन्टो कंपनी ने एक प्रेस रिलीज की है जिसमें कहा गया है कि, 1 महीने में कंपनी एंटीबॉडी के 2 लाख डोज तैयार कर सकती है। कंपनी ने 'STI-1499' एंटीबॉडी के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिका के कुछ फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से अनुरोध किया है। कंपनी ने यह अनुरोध इमरजेंसी के आधार पर मंजूरी की मांग की इच्छा से किया है।

कंपनी के शेयर :

इस खबर के सामने आते ही शेयर मार्केट में सोरेन्टो कंपनी के शेयर में 220% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस इलाज को लेकर सोरेन्टो कंपनी के CEO डॉहेनरी जी ने फॉक्स न्यूज को बताया है कि, "हम कहना चाहते हैं कि, कोरोनावायरस का इलाज है और यह इलाज 100% कारगर है।" उन्होंने आगे कहा कि, "अगर आपके शरीर में वायरस को न्यूट्रलाइज करने के लिए एंटीबॉडी मौजूद रहते हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत भी नहीं होगी और बिना डर के हर जगह से लॉकडाउन को भी हटाया जा सकता है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT