Ather Energy ने घटाई अपने मौजूदा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत
Ather Energy ने घटाई अपने मौजूदा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत Social Media
व्यापार

Ather Energy ने घटाई अपने मौजूदा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ather Energy ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत घाटा दी है।

Ather Energy ने घटाई दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत :

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, बेंगलुरु स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Enery ने अपनी भारत में पहले से मौजूद दो इलेक्ट्रिक स्कूटर '450 Plus' और '450X' की कीमत घटा दी है। कंपनी द्वारा इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें संशोधित करने के बाद आप इन्हें 24,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं। पिछले कुछ समय में जबसे कई कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिए गए है तब से कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई गई। इसी के चलते कंपनियां इस तरह के कदम उठा रही है।

Ather Energy की घोषणा :

Ather Energy ने घोषणा कर बताया कि, 'महाराष्ट्र राज्य में कंपनी के 450 इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत कमी आई है। इसकी वजह राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी है। राज्य की ईवी सब्सिडी को जोड़ कर अब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 24,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट को जांचने से पता चला है कि सटीक सब्सिडी 24,500 रुपये है।' जबकि इस बारे में Ather Energy के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने ट्वीट कर बताया है कि, "महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी लाइव होने जा रही है। 450+ की कीमत 24K [24,000 रुपये] कम हो जाएंगी और अब प्रदेश में इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये है।"

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खास फीचर्स :

  • Ather Enery के 450 मॉडल्स की डिज़ाइन काफी आकर्षक होने के साथ ही यह दमदार पावर और बेहतरीन रेंज देने के लिए जाना जाता है।

  • सिंगल चार्ज में Ather 450 मॉडल्स 115 किलोमीटर तक की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है।

  • Ather 450 मॉडल्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

  • Ather 450X कंपनी का हाई-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है।

  • 450X में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं। इन तीनों में रेंज में हल्का अंतर है।

  • Ather 450X में भी एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके जरिए स्कूटर से ही कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है।

  • इस सिस्टम को भी मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है।

  • स्कूटर रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आता है।

  • Ather 450X में 2.9kWh क्षमता की बैटरी दी गई है।

  • 450X में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट्स और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

नई कीमतें :

  • Ather 450 Plus की महाराष्ट्र में कीमत 1,03,416 रुपये

  • Ather 450X की महाराष्ट्र में कीमत 1,22,426 रुपये

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT