Bajaj Auto ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ें जारी किए
Bajaj Auto ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ें जारी किए Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

Bajaj Auto ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ें जारी किए

Author : Kavita Singh Rathore

Bajaj Auto Q4 Result : कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं क्योंकि, अब ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। हालांकि, बीच-बीच में कोरोना के मामलों के चलते फिर कई पाबंदियां लगाई गई जिसका असर ऑटो सेक्टर पर भी देखने को मिला। इसी का ही असर है कि, दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ें जारी किए। जिसके अनुसार, कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा।

Bajaj के वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ें :

ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी -मानी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है जिससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। इस प्रकार वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही यानी 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.62% की गिरावट दर्ज करते हुए 1,526 करोड़ रुपये ही रह गया। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27% की बढ़त दर्ज हुई थी। यदि यही आंकड़ा पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2020-21 का देखा जाये तो तब कंपनी को 4,857 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके बाद 2021-22 में इसमें बढ़त दर्ज होते हुए यह 6,166 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी की घोषणा :

बताते चलें, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने की घोषणा की है। Bajaj Auto कंपनी द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, वह अपने शेयरधारकों को 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देगी। इस मामले में कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि, 'चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशन्स से कुल राजस्व घटकर 7,975 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY21 की समान अवधि में यह 8,596 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशन्स से कुल राजस्व बढ़कर 33,145 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2020-21 में यह 27,741 करोड़ रुपये था। पुणे स्थित इस कंपनी ने 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,551 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT