भारत में लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Tunwal Roma S'
भारत में लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Tunwal Roma S' Social Media
ऑटोमोबाइल

भारत में लांच हुआ खास फीचर के साथ एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Tunwal Roma S'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। हाल ही में OLA सहित कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ते क्रेज और मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधी टक्कर देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी Tunwal ने भी देश में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया था।

Tunwal ने लांच किया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि, पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित होना और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत है। इसी कड़ी में Tunwal ने भी अब अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Roma S भारत में लांच कर दिया है। जो कि, कई खास फीचर्स से लेस बताया जा रहा है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे है तो इसकी कीमत जान लें कि, कंपनी ने Tunwal Roma S इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95,000 रूपये तय की है।

Tunwal Roma S के फीचर्स :

  • कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Tunwal Roma S को काफी स्टाइलिश लुक में लांच किया है।

  • यह एक लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है।

  • Tunwal Roma S में 60V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

  • यह एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 90 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।

  • ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, कंपनी इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है।

  • कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिया है।

  • Tunwal Roma S में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ईबीएस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ट शॉकर सिस्टम दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT