Kawasaki ने भारत में लांच की स्पोर्ट्स बाइक 'Ninja 400'
Kawasaki ने भारत में लांच की स्पोर्ट्स बाइक 'Ninja 400' Social media
ऑटोमोबाइल

Kawasaki ने भारत में लांच की स्पोर्ट्स बाइक 'Ninja 400'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इन्हीं में शुमार जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपना एक अपडेटेड बाइक लांच की है। जिसे कंपनी ने Ninja 400 नाम से लॉन्च किया है। बता दें, Ninja कंपनी की काफी लोकप्रिय बाइकों में से एक है। जिसके कई अन्य मॉडल्स भी मार्केट में मौजूद है।

Kawasaki का अपडेटेड मॉडल :

दरअसल, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी ही पुरानी बाइक का अपडेटेड मॉडल Ninja 400 को लांच कर दिया है। जिसमे कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर ऐड किये हैं। यदि आप स्पोर्टी लुक वाली बाइक पसंद करते हैं तो आपको यह बाइक जरूर पसंद आने वाली है और यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो जान लें कंपनी ने इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये तय की है। इस बाइक को 2023 Kawasaki Ninja 400 BS6 बाइक के नाम से भी पहचान मिली है। बता दें, इससे पहले इस बाइक का उत्सर्जन मानदंडों के कारण अप्रैल 2020 में वापस बंद कर दिया गया था।

Ninja 400 की कुछ खासियत :

  • नई Ninja 400 बाइक बीएस 6-अनुपालन इंजन के साथ लॉन्च की गई है।

  • नई पीढ़ी की Ninja 400 में एक उन्नत इंजन के साथ-साथ सुविधाओं और विशिष्टताओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए गए है।

  • कावासाकी भारत में नई निंजा 400 बीएस 6 मोटरसाइकिल को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए बेचेगी।

  • नई बाइक KTM RC 390 और TVS Apache RR 310 को टक्कर देती रहेगी।

  • Ninja 400 BS6 को उसी 399 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो अब यूरो 5 मानदंडों के अनुरूप है।

  • इंजन पर उत्सर्जन अनुपालन को अपडेट करने के अलावा, कावासाकी ने पावरट्रेन में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।

  • इस इंजन का अंतिम आउटपुट 44bhp और 37Nm का पीक टॉर्क है।

  • इस बाइक में ट्रांसमिशन वही 6-स्पीड यूनिट है जो स्लिपर क्लच मैकेनिज्म के साथ भी आता है।

  • नई कावासाकी निंजा Ninja 400 BS6 में स्टाइलिंग अपग्रेड भी है।

  • मोटरसाइकिल को लाइम ग्रीन कलर स्कीम में रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ लांच किया गया है।

  • बाइक में हाई-बीम और लो-बीम फंक्शनलिटी के साथ निंजा एच2 से प्रेरित स्लिम ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं।

  • Ninja 400 BS6 में अपडेटेड स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है।

  • बाइक में स्प्लिट-स्टाइल सीट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डुअल-टोन फिनिश के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी है।

  • Ninja 400 BS6 में 17 इंच के पहियों की एक जोड़ी दी गई है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी है।

  • इसके फ्रंट में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक होगा।

  • ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट में 310 मिमी ड्यूल पिस्टन कैलिपर के साथ पेटल डिस्क और रियर में 220 मिमी डुअल-चैनल ABS का उपयोग किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT