Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारा S-Presso का CNG मॉडल 'S-CNG'
Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारा S-Presso का CNG मॉडल 'S-CNG' Social Media
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारा S-Presso का CNG मॉडल 'S-CNG'

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लॉन्च किया जाता है, तो उसके लांच से पहले उसके सुरक्षा मानकों की टेस्टिंग की जाती है कि, वह उन मानकों को पास कर भी पाती है या नहीं। कई बार कुछ वाहन इन मानकों को पास करने में नाकाम हो जाते है। ठीक उसी तरह देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में शुमार 'Maruti Suzuki India की हाल ही में लॉन्च हुई S-Presso क्रैश टेस्ट में पास हुई थी। जिसके बाद इसको काफी पसंद किया गया। इसी लोकप्रियता के चलते कंपनी ने अब इस कार का CNG मॉडल मार्केट में उतार दिया है।

S-Presso के अपडेटेड मॉडल की कीमत :

दरअसल, आज देश में लोग हर तरह की कारों का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं चाहे वो पेट्रोल-डीजल कार हो, इलेक्ट्रिक कार हो या CNG कार हो। इसलिए कंपनियां ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हर तरह की कारें लांच भी कर रही है। वहीं, अब Maruti Suzuki ने भी भारतीय बाजार में अपनी CNG कार लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने भारत में S-Presso के अपडेटेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। जिसे S-CNG नाम दिया गया है। इसे कंपनी ने दो LXi और VXi के 2 वैरिएंट में उतारा है। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रह हैं तो, कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपए तय की है। जबकि VXi वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपए तय की गई है। S-Presso का पेट्रोल वैरिएंट CNG वैरिएंट से 95 हजार रुपए सस्ता बताया जा रहा है। S-Presso के CNG मॉडल रेनॉल्ट क्विड, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 जैसी कारों को टक्कर देगा।

CNG वैरिएंट के फीचर्स :

  • S-प्रेसो S-CNG कार 32.73 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

  • इस कार में ग्राहकों को 1.0 लीटर का डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलने वाला है।

  • S-प्रेसो S-CNG का इंजन 82.1Nm तक की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • S-प्रेसो के CNG मॉडल की टॉप स्पीड 148KMPL बताई जा रही है।

  • K-सीरीज 1.0 लीटर से पावर्ड वाली गाड़ी 56bhp तक की मैक्जिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है।

  • S-प्रेसो S-CNG का माइलेज 32.73 KMPL माना जा रहा है।

  • इस गाड़ी की कैपेसिटी 5-स्पीड गियर सिस्टम के साथ 55 लीटर की फ्यूल टैंक की है।

  • इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (ECU), इंटेलिजेंट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, स्टेनलेस स्टील पाइप और जॉइंट्स के साथ CNG के लिए डेवलप्ड इंटीग्रेटेड वायरिंग हारनेस सिस्टम मिलेगा।

  • S-CNG माइक्रो स्विच भी मिलेगा, जिससे इंजन ऑन-ऑफ कर सकेंगे।

  • CNG फ्यूल-फिल करते हुए गाड़ी का इंजन ऑटोमेटिकली स्टार्ट भी नहीं होगा।

गौरतलब है कि, S-प्रेसो S-CNG मॉडल कंपनी का 10वां CNG मॉडल है। इससे पहले कंपनी अपने 9 CNG मॉडल मार्केट में उतार चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT