Maruti Suzuki Electric Car Futuro-E
Maruti Suzuki Electric Car Futuro-E Social Media
ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2020: Maruti Suzuki पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Maruti Suzuki पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

  • कंपनी फरवरी में होने वाले Auto Expo 2020 शो में पेश करेगी

  • कंपनी ने इसको दिया Wagon R जैसा लुक

  • हाल ही में टाटा मोटर्स ने पेश की थी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

राज एक्सप्रेस। आज भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज़ बहुत अधिक बढ़ गया है। जिसके चलते ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री में बहुत सी कंपनियों ने अपने कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माण कार्य की तरफ बढ़ा लिए हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की थी वहीं अब देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लांच करेगी। कंपनी अपनी इस कार को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2020 (Auto Expo 2020) शो में सबके समक्ष पेश करेगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी बताई है। जानिए, कंपनी ने इसे किस तरह बनाया है पेट्रोल कारों से अलग।

Auto Expo 2020 :

Auto Expo 2020 एक ऐसा शो होता है जहां अलग-अलग ऑटोमोबाईल कंपनियां अपनी-अपनी नई कारों की पेशकश करती हैं कई कंपनियां अपने नए वाहनों को इसी शो के दौरान लांच भी करती हैं। यह शो साल 2020 में फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा। Maruti Suzuki कंपनी इसी इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी।

कंपनी इसी मौके पर इस कार को लांच भी कर सकती है, हालांकि कंपनी ने जुड़ी जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का लुक अपनी ही पुरानी कार Wagon R (वैगन आर) हैचबैक से काफी मिलता जुलता रखा है। कंपनी इसमें बहुत ज्यादा बदलाव न करते हुए इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश करेगी।

Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार :

Maruti Suzuki अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर काफी समय से कार्य कर रही है कंपनी ने पिछले साल इसकी टेस्टिंग की इस दौरान यह कार कई जगह स्पॉट भी की गई थी। हालांकि कंपनी ने इसके नाम से जुड़ा कोई खुलासा नहीं है, लेकिन लोगों का मनना है कि यह कार Futuro-E हो सकती है। ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि हाल ही में Maruti Suzuki ने Futuro-E नाम से एक ट्रेडमार्क रजिस्टर किया था। यदि हम इस कार का नाम Futuro-E ही मान कर चलें तो, एक नज़र डालते हैं Futuro-E के फीचर्स पर।

Futuro-E के फीचर्स :

  • Futuro-E कार की रेंज 180 से 200 किमी की हो सकती है।

  • इस कार में कन्वेंशनल फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • कंपनी इस कार में अलॉय व्हील्स दे सकती हैं।

  • कंपनी Futuro-E में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट से भी चलेगा।

  • यदि इसके डाइमेंशन की बात करें तो कंपनी इसे वर्तमान में उपलब्ध मॉडल जैसा ही डाइमेंशन दे सकती है। वर्तमान उपलब्ध कार की लंबाई 3655 एमएम, चौड़ाई 1620 एमएम और ऊंचाई 2435 एमएम है। वहीं उसका व्हीलबेस 2435 एमएम है। माना जा रहा है कंपनी नई कार में भी यहीं डाइमेंशन देगी

  • Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार में रेगुलर 15A सॉकेट के साथ DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। क्योंकि कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी।

Futuro-E की कीमत और टक्कर :

यदि हम Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार Futuro-E की कीमत की बात करें तो, इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7 से 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदाजन इसकी कीमत इतनी ही बताई जा रही है। इसके लांच होने से माना जा रहा है कि, Maruti Suzuki का इलेक्र्टिक वाहनों के बाजार में तेजी आएगी और यह वित्त वर्ष 2023 तक बढ़ कर दो अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं यह कार मार्केट में लांच होने के बाद टाटा टिगोर ईवी जैसी कार को टक्कर देगी। कंपनी अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कुछ मेट्रो सिटीज में नेक्सा डीलरशिप के द्वारा विचार कर रही है। हालांकि कंपनी केवल शुरुआत में ऐसा करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT