Elon Musk का बड़ा वादा, Tesla लांच करेगी बिना ड्राइवर के चलने वाली 'रोबोटैक्सी'
Elon Musk का बड़ा वादा, Tesla लांच करेगी बिना ड्राइवर के चलने वाली 'रोबोटैक्सी' Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

Elon Musk का बड़ा वादा, Tesla लांच करेगी बिना ड्राइवर के चलने वाली 'रोबोटैक्सी'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आप ने अब तक लगभग हर तरह की कार देखी होगी, पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार CNG से चलने वाली कार, इलेक्ट्रिक कार आदि। इन सभी कारों को चलाने के लिए किसी न किसी व्यक्ति या कहे ड्राइवर की जरूरत होती है, लेकिन अगर हम आपको ऐसा कहे कि, इलेक्ट्रिक कार निर्माता दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) एक ऐसी कार लांच करने वाली है जो बिना ड्राइवर के चलाई जा सकेगी तो क्या आपको भरोसा होगा ? अगर नहीं तो जान लें यह खबर बिलकुल सही है। Tesla कंपनी के CEO Elon Musk ने एक बड़ा वादा किया है कि, वह जल्द ही 'रोबोटैक्सी' लांच करेंगे।

Tesla की नई रोबोटैक्सी :

आपने बचपन में रिमोट वाली या बटन से चलने वाली कार खूब चलाई होगी। यदि चलाई है तो, Tesla की यह नई कार आपको कुछ ऐसा ही फील देने वाली है। दरअसल, Elon Musk टेक्सास में टेस्ला की 1.1 बिलियन डॉलर की फैक्ट्री की शुरुआत के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई बातें की और Tesla कंपनी के CEO Elon Musk के माध्यम से सामने आई जानकारी में कहा गया है कि, कंपनी 'डेडिकेटेड' सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। ऐसी टैक्सी 'फ्यूचरिस्टिक लुक' के साथ लांच की जाएगी।

टेस्ला का नया हेडक्वॉर्टर :

बताते चलें, टेक्सास की नई टेस्ला फैक्ट्री को अब टेस्ला का नया हेडक्वॉर्टर बनाया जा रहा है। Elon Musk ने नई फैक्ट्री में मौजूद लोगों से बात करते हुए कहा, "बड़े स्केल पर और पूरी तरह खुद ड्राइव करने वाली डेडिकेटेड रोबोटैक्सी तैयार की जाएंगी।" जबकि, उन्होंने साल 2019 में इस कार का जिक्र करते हुए कहा था कि, 'बिना इंसानी ड्राइवर्स वाली रोबोटैक्सीज साल 2020 में अमेरिका के कुछ मार्केट्स में उपलब्ध होंगी।'

एलन मस्क द्वारा की गई घोषणा :

एलन मस्क द्वारा की गई घोषणा में कहा गया है कि, 'टेस्ला अपने 'फुल सेल्फ-ड्राइविंग' बीटा सॉफ्टवेयर को सभी उत्तर अमेरिकी FSD सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करवाएगी। कंपनी अपने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स भी 12,000 डॉलर की कीमत में बेच रही है, जो ज्यादा फीचर्स देने का दावा करते हैं। नया सॉफ्टवेयर कंपनी की कारों को पूरी तरह ऑटोनॉमस नहीं बनाता और इसे ड्राइवर सुपरविजन की जरूरत पड़ती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT