दमदार और शानदार Ultraviolette F77 Electric Bike भारत में हुई लॉन्च
दमदार और शानदार Ultraviolette F77 Electric Bike भारत में हुई लॉन्च Social Media
ऑटोमोबाइल

दमदार और शानदार Ultraviolette F77 Electric Bike भारत में हुई लॉन्च, कल से कर सकते है बुक

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। अब तो भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाह दिखने लगी है। हालांकि, अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ही करती आ रही थीं। जबकि, पिछले कुछ समय में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की स्टार्टअप 'अल्ट्रावॉयलेट' (Ultraviolette ) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 (Ultraviolette F77) को भारत में उतार दिया है।

Ultraviolette F77 भारत में हुई लॉन्च :

दरअसल, एक लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की स्टार्टअप की लॉन्च होने वाली Ultraviolette F77 लगातार चर्चा में थी। जिसका सभी बाइक लवर्स इंतजार कर रहे थे। वह आखिरकार आज यानी 24 नवंबर को भारत में लॉन्च हो गई है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी ने इस बाइक को आज बेंगलुरु में लॉन्च कर दिया है। खबरों की मानें तो कंपनी अब इसे अमेरिका और यूरोप में उतारने वाली है। इस बाइक को कंपनी ने खास फिचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को 3.80 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इसे 3 मॉडल्स में उतारा गया है -

  • F77 स्टैंडर्ड

  • F77 रिकॉन

  • F77 स्पेशल

Ultraviolette F77 के फिचर्स :

  • इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) बताई जा रही है।

  • ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है।

  • कंपनी के सभी वेरिएंट्स तीन राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च किए गए हैं, जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक शामिल है।

  • इसकी रेंज की बात की जाए तो, इस बाइक के टॉप वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 307 किलो मीटर तक की रेंज देते है।

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 150 किलो मीटर/घंटा है।

  • इन सभी मोटरसाइकिल्स में मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप दिया गया है।

  • इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

  • LED हेडलाइट्स, टेललैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलेगी।

  • इसमें 5 इंच का स्मार्ट TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बाइक की स्पीड, बैटरी स्टेट्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

Ultraviolette F77 में मिलने वाला बैटरी पैक :

F77 का स्टैंडर्ड और रेकॉन दोनों वेरिएंट्स 38.8 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। इनकी टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि F77 रिकॉन में 7.1 kWh का बैटरी पैक और F77 स्पेशल में 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया हैं, जो क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज (IDC) देते हैं। इसके नाम की खासियत यह है कि, कंपनी ने इस बाइक के मात्र 77 यूनिट का ही निर्माण किया है। कंपनी ने कहा है कि 'इस बाइक (Ultraviolette F77) की ग्लोबल डिमांड है। बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ultraviolette.com/ पर 25 नवंबर 2022 को शाम 6 बजे से की जा सकेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT