Reliance Capital के खिलाफ शुरु हुई दिवालिया समाधान प्रोसेस
Reliance Capital के खिलाफ शुरु हुई दिवालिया समाधान प्रोसेस Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Reliance Capital के खिलाफ शुरु हुई दिवालिया समाधान प्रोसेस, Deloitte करेगी मदद

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Reliance Capital के खिलाफ हुई दिवालिया समाधान प्रोसेस शुरु

  • काफी समय से नुकसान और विवादों में चल रही कंपनी

  • कंपनी HDFC लिमिटेड और एक्सिस बैंक का लोन चुकाने में भी थी नाकामयाब

  • एक बोली प्रक्रिया के बाद चुना गया

राज एक्सप्रेस। काफी समय से कर्ज के बोझ और विवादों में घिरी अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। क्योंकि, पिछले साल प्राइवेट सेक्टर के HDFC और Axis बैंक ने रिलायंस कैपिटल को टर्म लोन की किश्तें चुकाने में नाकामयाब रहने के चलते डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। वहीं, अब भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के खिलाफ दिवालिया समाधान(Insolvency Resolution) की प्रोसेस शुरू की है।

दिवालिया समाधान प्रोसेस शुरू :

दरअसल, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिवालिया समाधान की प्रोसेस आज शुक्रवार से शुरू कर दी है। इस प्रोसेस ओ पूरा करने के लिए RBI ने नागेश्वर राव वाई (Nageswara Rao Y) को कंपनी के प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया है। खबरों की मानें तो, इस दिवालिया समाधान प्रक्रिया में नागेश्वर राव वाई की मदद करने के लिए अकाउंटिंग इंडस्ट्री की 4 सबसे बड़ी कंपनियां भी शामिल है। इन कंपनियों में एक प्रमुख कंपनी डेलॉयट (Deloitte) है।

Deloitte करेगी मदद :

एक न्यूज एजेंसी ने बताया है कि, "Deloitte को इस सप्ताह की शुरुआत में एक बोली प्रक्रिया के बाद चुना गया था। वे अब इस प्रक्रिया से जुड़ गए हैं।" जबकि सूत्रों का कहना है कि, 'डेलॉयट की टीम कंप्लायंस, फाइलिंग, कम्युनिकेशन और अन्य पहलुओं से जुड़े मामलों में मदद करेगी। IBC (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) के तहत प्रक्रियाएं जटिल और चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में इन प्रकियाओं को करने के लिए एक बड़ी टीम की जरूरत होती है।"

एडवाइजरी पैनल नियुक्त की गई :

बताते चलें, RBI द्वारा नागेश्वर राव के मदद करने के मकसद से एक एडवाइजरी पैनल नियुक्त की गई है। इस पैनल में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (DMD) संजीव नौटियाल, एक्सिस बैंक के पूर्व DMD श्रीनिवासन वरदराजन और टाटा कैपिटल के पूर्व MD और CSO प्रवीण पी कडले को शामिल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT