Bill Gates hopes to have everything back to normal by summer 2021
Bill Gates hopes to have everything back to normal by summer 2021 Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

बिल गेट्स ने लोगों में 2021 की गर्मी तक सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद जगाई

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की एंट्री के साथ ही बहुत कुछ बदल सा गया है। देश की स्तिथि काफी गंभीर हो गई है। इस बीच हजारों लोगों की मौत हो गई। कितनों की नौकरियां चली गई न जाने कितने आज भी आर्थिक समस्या से लड़ रहे है। ऐसे हालातों के बीच Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने लोगों को सांत्वना देने वाला एक बयान जारी किया है। बिल गेट्स ने अपने बयान के द्वारा लोगों में 2021 की गर्मी तक सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद जगाई।

बिल गेट्स का बयान :

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार रात एक टेलीविजन पर इंटरव्यु के दौरान एक सांत्वनापूर्ण बयान जारी करते हुए लोगों में साल 2021 तक काफी कुछ अच्छा होने की उम्मीद जगाई हैं। बिल गेट्स ने अपने बयान में कहा कि,

'साल 2021 की गर्मियों तक 'बहुत सी चीजें' फिर से 'सामान्य' हो जाएंगी, अगर कोविड-19 की वैक्सीन को मंजूरी जल्दी मिल जाती है। दो वैक्सीन, Pfizer और Modarna दोनों ही एक-एक जांच में पहले ही 90% से अधिक प्रभावित साबित हो चुका है और इमरजेंसी उपयोग अनुमोदन के लिए आवेदन करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहला टीकाकरण अमेरिका में दिसंबर के अंत में शुरू होने के आसार हैं।'
बिल गेट्स, Microsoft के सह-संस्थापक

समर विजन की दी जानकारी :

बिल गेट्स ने साल 2021 के अपने समर विजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 'हम दफ्तरों में वापस जा सकेंगे और रेस्तरां और बार को खोल पाएंगे और यह कह सकेंगे कि हम अभी से बिल्कुल अलग स्थिति में हैं। 2021 का स्कूल वर्ष पूरी तरह से सामान्य होगा। हम पूरे देश, हर शहर में फिर से स्कूल खोल सकते हैं मुझे लगता है कि यह हासिल करने योग्य और बहुत महत्वपूर्ण लक्ष्य है।'

अमेरिका में सबसे ज्यादा मामलें :

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है। जब अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया के देशों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों वाला देश आज भी अमेरिका ही बना हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT