हीरो इलेक्ट्रिक एवं महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए साझेदारी
हीरो इलेक्ट्रिक एवं महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए साझेदारी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Hero Electric ने मिलाया Mahindra Group से हाथ, कंपनी ने की जॉइन्ट वेंचर की घोषणा

Author : Kavita Singh Rathore, News Agency

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीलर लांच कर चुके हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इन सब की राह चलकर अब इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता 'हीरो इलेक्ट्रिक' (Hero Electric) ने भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण हेतु 'महिंद्रा समूह' (Mahindra Group) से हाथ मिला लिया है।

Hero Electric और Mahindra Group की डील :

दरअसल, पिछले काफी समय से कई वाहन कंपनियां एक दूसरे के साथ साझेदारी करके लगातर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माण कर मार्केट में उतार रही है। इन सब कंपनियों द्वारा की गई पहल को देखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Electric ने भारत के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया करने के लिए निर्माण कार्य करने हेतु Mahindra Group के साथ साझेदारी कर ली है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक जॉइन्ट वेंचर की घोषणा करते हुए डील फाइनल कर दी है। Hero Electric और Mahindra Group के बीच साझेदारी की यह डील लगभग 150 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है जो अगले पांच सालों तक के लिए हुई है। Mahindra Group के साथ साझेदारी करने के बाद Hero Electric इस साल के अंत तक (हर साल) एक मिलियन (10 लाख) इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया है।

जॉइन्ट वेंचर के रूप में करेंगी काम :

ख़बरों की मानें तो दोनों कंपनियां मिलकर Hero Electric के स्वामित्व वाले लुधियाना प्लांट के विस्तार की दिशा में काम करेंगी। इस जॉइन्ट वेंचर के हिस्से के रूप में, दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्पादन के लिए प्लेटफॉर्म साझा करेंगी और सप्लाई चेन (आपूर्ति श्रृंखला) का विकास करेंगी। इसके अलावा खबर यह भी है कि, Mahindra Group आने वाले समय में Hero Electric के Optima (ऑप्टिमा) और NYX (एनवाईएक्स) स्कूटरों का निर्माण निर्माता की पीथमपुर प्लांट में किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप ने आज देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साझेदारी करने की घोषणा की। यह रणनीतिक साझेदारी देश में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की दर में तेजी लाने के लिए अनेक क्षेत्रों में सहयोग का सृजन करेगी। इस साझेदारी के तहत, महिंद्रा ग्रुप बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाईक - ऑप्टिमा एवं निक्स का निर्माण अपने पीतमपुर प्लांट में करेगा। इस सहयोग एवं अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो साल 2022 तक हर साल 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सक्षम होगा। इससे वे परिवहन के स्वच्छ माध्यम को अपनाए जाने को प्रोत्साहित करने में समर्थ बनेंगे।

Hero Electric के प्रबंध निदेशक का कहना :

Hero Electric के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ''Mahindra Group कई सालों से इलेक्ट्रिक थ्री एवं फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में अग्रणी है और उपभोक्ता एवं बी2बी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर परिवर्तन लेकर आ रहा है। इस साझेदारी द्वारा हम अपनी निर्माण क्षमता का विस्तार करने तथा Mahindra Group की मजबूत सप्लाई चेन का उपयोग देश में नए केंद्रों तक पहुंचने के लिए आशान्वित हैं। इस दीर्घकालिक साझेदारी द्वारा दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में एक दूसरे के गहरे ज्ञान का पूरा लाभ उठाते हुए अगले कुछ सालों में नए उत्पादों का विकास करेंगी। हम भविष्य में उनके साथ और ज्यादा सामंजस्य में काम करने के लिए आशान्वित हैं।"

विकास के संयुक्त प्रयास पजोट मोटरसाईकिल (Peugeot Motocycles) पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिफिकेशन में मदद करने के लिए प्लेटफॉर्म दृष्टिकोण का विकास करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इससे लागत, टाईमलाईन का ऑप्टिमाईजेशन होगा और डाईनैमिक, तेजी से विकसित होते ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन के वातावरण में ज्ञान के आदान-प्रदान द्वारा दोनों कंपनियों को काफी लाभ मिल सकेगा।

Mahindra के कार्यकारी निदेशक का कहना :

Mahindra and Mahindra में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा, "मैं पारस्परिक रूप से लाभकारी आधार पर महत्वपूर्ण मूल्य निर्माण देखता हूं और इस साझेदारी को अपने स्पष्ट वादे को पूरा करने के लिए तत्पर हूं। यह जॉइन्ट वेंचर महिंद्रा के स्वामित्व वाली Peugeot Motocycles (प्यूजो मोटोसायकल्स) के पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में भी काम करेगा। दुनिया के कई क्षेत्रों और विशेष रूप से यूरोप में ईवी मोबिलिटी स्पेस में Peugeot Motocycles की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT