इन दो अलग-अलग कारणों से 2 देशों में चर्चा का विषय बनी 'Byju's'
इन दो अलग-अलग कारणों से 2 देशों में चर्चा का विषय बनी 'Byju's' Social Media
व्यापार

इन दो अलग-अलग कारणों से 2 देशों में चर्चा का विषय बनी 'Byju's'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू हुए लॉकडाउन से देश में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान कई ऐसे एप्स और प्लेटफार्म सामने आये हैं, जिनसे ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलती हो। इन्हीं कंपनियों में एक नाम ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद करने वाली देश के बेंगलुरु बेस्ड सबसे बड़ी ऑनलाइन-एजुकेशन स्टार्टअप कंपनी Byju's (बायजूस) का नाम भी शामिल है। वहीं, अब कंपनी का नाम एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि, इसके पीछे 2 अलग अलग कारण है।

Byju's क्यों है इन दिनों चर्चा में ?

दरअसल, बेंगलुरु बेस्ड भारत की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी Byju's (बायजू) का नाम दो अलग-अलग कारणों से दो अलग-अलग देशों में चर्चा में है। इसमें पहला कारण यह है कि, कंपनी ने एक साथ 2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है और दूसरा नैस्डेक पर लिस्टेड एड-टेक कंपनी 2U को खरीदने जा रही है। जी हां, आपको सुनकर हैरानी होगी, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है कि, Byju's ने अपने 2500 कर्मचारियों को एक साथ कंपनी के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो भारत की 22 अरब डॉलर की फर्म Byju's ने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने ग्रुप कंपनी व्हाईटहैट जूनियर और टॉपर से 27 जून और 28 जून को 1,500 से ज्यादा और 29 जून को 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

फोन पर की इस्तीफे की मांग :

खबरों की मानें तो, Byju's ने अपने कुछ कुछ कर्मचारियों से 27 जून की शाम फोन पर ही इस्तीफे की मांग कर डाली। जी हां, कर्मचारियों के मैनेजर्स और HR ने उन्हें फोन किया और 28 जून को ऑफिशियल कम्यूनिकेशन में कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस्तीफा देने के लिए कहा। हालांकि, कंपनी ने कर्मचारियों को जून की सैलरी के साथ ऐक्स्ट्रा सैलरी और परफॉर्मेंस बोनस देने का वादा किया है। इन कर्मचारियों में सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन, कंटेंट और डिजाइन टीमों के फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कंटेंट और डिजाइन टीम से की गई है।

कर्मचारी और कंपनी का कहना :

जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है उनमें से एक कर्मचारी ने कहा, 'मैं केमिस्ट्री सब्जेक्ट मैटर का हिस्सा हूं। मेरी पूरी टीम को हटा दिया गया है। इस्तीफा देने वालों को 1 महीने का वेतन और ऐसा न करने वालों को कोई वेतन नहीं मिलेगा।' जबकि कंपनी का कहना है कि, 'हम सामने आई सूचना का दृढ़ता से खंडन करते हैं। हम लॉन्ग टर्म ग्रोथ में तेजी लाने के लिए अपनी ग्रुप कंपनीज में टीमों को ऑप्टिमाइज कर रहे हैं। इस पूरी कवायद में बायजूस की ग्रुप कंपनियों के 500 से कम कर्मचारी ही प्रभावित होंगे।'

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट :

ब्लूमबर्ग द्वारा कंपनी की 2U के साथ होने वाली डील से जुड़ी जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो, Byju's ने बीते हफ्ते 2U के बोर्ड का अधिग्रहण करने हेतु 15 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया है। कंपनी का करंट मार्केट कैप 717 मिलियन डॉलर आंका गया है। जबकि कंपनी पर 1 अरब डॉलर का कर्ज और अन्य देनदारियां भी बताई जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT