जल्द ही चलन में आएगी डिजिटल करेंसी
जल्द ही चलन में आएगी डिजिटल करेंसी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

जल्द ही चलन में आएगी डिजिटल करेंसी, जानिए क्या है ई रूपी? और कैसे करेगी काम ?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। RBI के द्वारा जल्द ही देश में अपनी डिजिटल करेंसी की शुरुआत की जाने की पेशकश की गई है। इसके लिए बैंक डिजिटल करेंसी के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है। RBI का कहना है कि कुछ खास कामों के लिए डिजिटल रुपए के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी। गौरतलब है कि लंबे समय से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया इसे लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ था। आज हम आपको डिजिटल करेंसी, ई रूपी आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

क्या है ई रूपी?

यह एक ऐसी करेंसी है जिसे आप छू या देख नहीं सकते हैं। हालांकि यह आम करेंसी की तरह ही रहता है लेकिन डिजिटल फोर्मेट में होता है। जिसके जरिए आप लेनदेन को अंजाम दे सकते हैं और अपने बिल भी जमा कर सकते हैं। डिजिटल करेंसी होने की बदौलत इस करेंसी को आप अपने ऑनलाइन वॉलेट में ही रख सकते हैं। ई रूपी कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम का एक मीडियम है।

कितनी होगी ई रूपी की वैल्यू?

ई रूपी की कीमत भी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होने वाली है। इसे हमारी दूसरी फिजिकल करेंसी की तरह ही एक्सेप्ट किया जाएगा। सेंट्रल बैंक की बैलेंस शीत पर भी आप ई रूपी को लायबिलिटी के तौर पर देख पाएंगे।

क्यों लाई जा रही है डिजिटल करेंसी?

काफी समय में देश में क्रिप्टो करेंसी की मांग बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए ही RBI के द्वारा ई रूपी को लॉन्च किया जा रहा है। रिज़र्व बैंक का कहना है कि ई रूपी के उपयोग से इकॉनमी को फायदा मिलेगा और साथ ही पेमेंट सिस्टम भी पहले की बजाय स्ट्रॉंग बनेगा। इसे सभी के लिए बेहद सुरक्षित बनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT