Domestic Flights Started in Nepal
Domestic Flights Started in Nepal Social Media
व्यापार

सरकार की अनुमति से नेपाल में शुरू हुई घरेलू हवाई यात्राएं

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की चपेट में आने से लगभग सभी देश परेशान हैं। लगभग सभी देशों ने कई महीनों तक अपने देश में लॉकडाउन लागू किया, कई समय तक सभी तरह की जैसे रेल और हवाई यात्राओं का परिचालन बंद रखा, परंतु इन सब का असर देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा। इसी कारण अब लगभग सभी देशों ने सावधानी बरतते हुए यात्राओं का परिचालन शुरू कर दिया। वहीं, अब नेपाल में भी हवाई उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया है। हालांकि, शुरुआत में सिर्फ घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया है। बताते चलें, नेपाल में फिलहाल इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नेपाल सरकार का फैसला :

दरअसल, नेपाल में भी लम्बे समय तक लागू रहे लॉकडाउन के चलते सभी तरह की उड़ान सेवा ठप्प रहीं। नेपाल सरकार द्वारा 14 सितंबर को मंत्रिपरिषदों की एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में लगभग छह महीने तक बंद रही घरेलू उड़ान सेवा को शुरू करने को लेकर चर्चा की गई जिसके बाद इन्हें शुरू करने का फैसला लिया गया। सरकार द्वारा अनुमति मिलते ही त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान हवाई अड्डे से बुद्ध एयर के प्लेन ने पहली उड़ान सोमवार की सुबह भरी। यह प्लेन कुल 57 यात्रियों को लेकर पोखरा पंहुचा। नेपाल में सरकार द्वारा 50 घरेलू उड़ानों के लिए अनुमति दी गई है।

अधिकारियों ने बताया :

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि, 'पूरी तरह से स्वास्थ्य सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए घरेलू हवाई उड़ान सेवा जारी शुरू की गई है। उड़ान शुरू करने से पहले त्रिभुवन हवाई अड्डे के आतंरिक टर्मिनल पर स्वास्थ्य सावधानी और चेकिंग की व्यवस्था की गई है।' वहीं, उड़ान शुरू करने को लेकर त्रिभुवन हवाई अड्डे के प्रमुख देवेन्द्र केसी ने बताया कि, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइकाओ) द्वारा बनाए गए कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल पालन करते हुए आतंरिक हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT