अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हर कदम उठा रही है सरकार : अनुराग
अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हर कदम उठा रही है सरकार : अनुराग Social Media
आर्थिक नीति

अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हर कदम उठा रही है सरकार : अनुराग

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़े विपक्ष के सवालों और भेदभाव से काम करने के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा है कि केंद्र सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रहा है और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में अनुदानों की अनुपूरक माँगों (वर्ष 2020-21 के लिए दूसरे बैच) पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार लगातार देश की अर्थव्यवस्था को बचाने और आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाए गये उनके कारण ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से पिछले कुछ माह के दौरान एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी एकत्र किया गया है। इसी तरह से अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी मोर्चो पर प्रभावी कदम उठाए गये हैं और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान जो आर्थिक पैकेज सरकार लायी थी वह अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई और उसी का परिणाम है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौटी है।

उन्होंने विपक्ष के महिलाओं, मज़दूरों, गऱीबों और किसानों के साथ सरकार की सहानुभूति नहीं होने के आरोप को गलत बताया और कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए आधारहीन आरोप लगाता है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT