भारत की EeVe ने लांच किया लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Soul'
भारत की EeVe ने लांच किया लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Soul' Social Media
व्यापार

भारत की EeVe ने लांच किया लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Soul'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब भारत की ही वाहन कंपनी EeVe ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है।

EeVe ने लांच किया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, भारत की बहुचर्चित कंपनी EeVe ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसे कंपनी ने Soul नाम से लांच किया है। यह एक जबरदस्त पावर व हाई रेंज वाला स्कूटर है। EeVe ने अपने Soul को भारत में 1.39 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में उतारा है। भारत में यह Bajaj Chetak EV, Ather 450, TVS iQube, Ola S1 Pro, Simple One जैसे कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कड़ी टक्कर देने वाला है। कंपनी के देशभर में फिलहाल 100 डीलर्स और 50 सब-डीलर्स हैं। ग्राहक इस स्कूटर को नजदीकी डीलरशिप से बुक करा सकेंगे, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

EeVe Soul के फीचर्स :

  • नए EeVe Soul की टॉप स्पीड 60 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, यानी इसे सिंगल चार्ज में 120 Km तक चलाया जा सकता है।

  • बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

  • ईवी में एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए IOT फीचर दिया गया है।

  • Soul में जियो टैगिंग, एंटी थेफ्ट लॉक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • इसमें राइडर को की-लेस (Key-less) एक्सपीरियंस दिया गया है।

  • Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन तकनीक से बनाया गया है।

EeVe के सहसंस्थापक का कहना :

EeVe के सहसंस्थापक और डायरेक्टर हर्ष वर्धन डिडवानिया ने इसकी लांचिंग के समय कहा, "EeVe India भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली ई-स्कूटर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT