भारत में आई Matter Energy की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera'
भारत में आई Matter Energy की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera' Social Media
व्यापार

भारत में आई Matter Energy की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera'

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। इतना ही नहीं देश में जब से एक से एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हुए है तब से हर कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देना चाहती है और वाहनों में कुछ नयापन लाने में जुटी रहती हैं। इसी प्रतिस्पर्धा के चलते ही अहमदाबाद की EV स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने एकदम नई बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है। इसकी मुख्य खासियत यह है कि, यह मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक बाइक से अलग है। क्योंकि, इस बाइक में गियर दिए गए हैं।

Matter Energy की पहली बाइक :

जी हां, आपको सुनकर जरूर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है कि, अहमदाबाद की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने भारत में अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 'मैटर ऐरा' (Matter Aera) नाम दिया है। यह खबर हैरान करने वाली इसलिए है क्योंकि, आज से पहले मार्केट में एक भी गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च नहीं हुई है। याद दिला दें यह बाइक हाल ही में हुए Auto Expo 2023 में पेश किया गया था। कंपनी ने इस बाइक को चार ट्रिम ऑप्शन 4000, 5000, 5000+ और 6000+ में उतारा है। इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि, 'ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।'

Matter Aera की कीमत :

मैटर एनर्जी (Matter Energy) द्वारा इस अपनी पहली गियर वाली बाइक Aera के 5000 ट्रिम ऑप्शन की कीमत 1,43,999 लाख रुपए और ऐरा 5000+ की कीमत 1.53,999 लाख रुपए तय की गई है। हालांकि, इसक अलावा Aera 4000 और Aera 6000+ की कीमत और फीचर की जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। कंपनी अपनी इस बाइक Matter Aera के साथ 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी दे रही है।

Matter Aera के सभी वेरिएंट के कॉमन फीचर :

  • Matter Aera के 4000, ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ वैरिएंट में 5 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर रियल वर्ल्ड कंडीशन में 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

  • इस बाइक का बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फार्स्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

  • बाइक में दी गई बैटरी का वजन लगभग 40 किग्रा है जबकि Aera ई-बाइक लगभग 180 किग्रा बताया जा रहा है।

  • Aera 6000+ मॉडल में 6 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जो रियल वर्ल्ड कंडीशन में 150 किलोमीटर की रेंज देगा।

  • मैटर ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

  • ई-बाइक 6 सेकेंड से कम टाइम में 0-60Kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

  • बाइक में तीन ड्राइविंग मोड यानी ईको मोड जिसपर बाइक की टॉप स्पीड 30 kmph, सिटी मोड पर बाइक की टॉप स्पीड 70 kmph और स्पोर्ट मोड पर बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph होती है।

  • इस बाइक में इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।

  • अन्य डिजाइन एलीमेंट में ICE बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल मिलता है।

  • इसमें हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है।

  • बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट RV400 और टॉर्क क्रेटॉस से होगा।

  • इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं।

  • Aera में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशन, ओटीए अपडेट्स, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स के साथ 7-इंच का टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले जैसे फीचे दिए गए है।

  • इस बाइक में एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को बाइक की सारी जानकारियां अवेलेबल कराएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT