Tesla कार को लेकर लगे आरोप पर एलन मस्क का चाइना को करारा जवाब
Tesla कार को लेकर लगे आरोप पर एलन मस्क का चाइना को करारा जवाब Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Tesla कार को लेकर लगे आरोप पर एलन मस्क का चाइना को करारा जवाब

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। इलेक्ट्रिक वाहनों के सबसे बड़े बाजारों में शुमार वाहन निर्माता कंपनी 'टेस्ला' (Tesla) के मालिक 'एलन मस्क' वर्तमान समय में ऑटो और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में जम कर खलवली मचा रहे है। वहीं, बीते दिनों उनकी कार पर आरोप लगते नजर आए और यह आरोप चाइना द्वारा लगाए गए थे, चाइना ने न केवल Tesla की कार पर जासूसी करने का आरोप लगाया बल्कि इन कारों को चाइना में बैन करने का भी ऐलान कर दिया। अब इस पर एलन मस्क ने चीन की इस हरकत पर उसे करारा जवाब दिया है।

एलन मस्क का जवाब :

दरअसल, हाल ही में चाइना के सैन्य विभाग ने Tesla की कारों पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन करने की बात कही थी। इस बात से बेहत नाराज Tesla कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चाइना को करारा जवाब देते हुए बहुत बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा कि,

'अगर Tesla की कारों का इस्तेमाल किसी भी तरीके से जासूसी के लिए किया जा रहा है, तो हम कंपनी को बंद कर देंगे।'
एलन मस्क, Tesla कंपनी के मालिक

चाइना के आरोप :

खबरों की मानें तो, चाइना के सैन्य विभाग ने बीते सप्ताह Tesla की कारों को अपने सैन्य और सुरक्षा परिसरों में एंट्री लेने पर रोक लगाते हुए जासूसी करने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों का कारण इस कार में कैमरों का लगा होगा बताया जा रहा है। क्योंकि, Tesla की इलेक्ट्रिक कार में कुल 8 कैमरे दिए गए हैं। इनमें फ्रंट फेंडर बैज के नीचे 3 फ्रंट-फेसिंग, 2 साइड-कैमरा और 2 साइड-रियर-फेसिंग कैमरा और एक रियर-फेसिंग कैमरा शामिल है। ये कैमरे 250 मीटर की रेंज तक में कार के आसपास 360 डिग्री विजिबिलिटी प्रदान करते हैं, लेकिन कंपनी ने इन कैमरों को कार की सुरक्षा के लिए लिहाज से लगाया है।

कारों में लगे 8 कैमरे बने आरोप का कारण :

इलेक्ट्रिक कार में लगे इन 8 कैमरों को लेकर एलन मस्क का कहना है कि, 'Tesla वाहनों में कैमरे सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल किए जाते हैं।' जबकि इन्हीं कैमरों को लेकर चीनी अधिकारियों का दावा ​​है कि, 'Tesla की इन कारों का इस्तेमाल देश में जासूसी करने व सरकारी सूचना की जानकारी जुटाने के लिए किया जा सकता है।' इसलिए चाइना और चाइना के अधिकारियों को Tesla की गाड़ियों में लगे कैमरों द्वारा उनका डेटा लीक होने की चिंता है, साथ ही उन्हें डर है कि, 'कारों के लगे कैमरों द्वारा ली गई तस्वीरें उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT