Clubhouse को टक्कर देने Facebook तैयार
Clubhouse को टक्कर देने Facebook तैयार  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Clubhouse को टक्कर देने Facebook तैयार, लांच करेगी ऑडियो बेस्ड नेटवर्क ऐप

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत तेजी से बढ़ रही है। चाहे वो ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या IT सेक्टर। आज हर किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सब्टीट्यूट लांच किए जा रहे हैं। जैसे TikTok की तरह मार्केट में कई ऐप्स लांच हो चुके हैं। Whatsapp की तरह सिग्नल ऐप आगई है। उसी तरह अब काफी पॉपुलर ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप Clubhouse को टक्कर देने Facebook भी इसमें ऐसा ही एक प्लेटफ्रॉम लांच करने की तैयारी में है। हालांकि, Twitter भी पिछले साल ऑडियो बेस्ड फीचर Spaces लॉन्च कर चुकी है।

ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप :

दरअसल, पिछले कुछ समय में सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook ने कई ऐप्स का अधिग्रहण कर लिया है और उकसा संचालन Facebook ही कर रहा है। इसी राह में अब कंपनी अपने कदम ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप पर भी जमाने जा रही है। Facebook की नई ऐप लांच होने के बाद Clubhouse ऐप को सीधी टक्कर मिलेगी। वहीं यदि खबरों की मानें तो Facebook ने डियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप को डेवलप करना भी शुरू कर दिया है और कंपनी अभी अपने डेवलपमेंट के शुरूआती स्टेज में है।

2020 में लांच हुई थी Clubhouse ऐप :

एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है कि, Clubhouse ऐप साल 2020 की शुरुआत में लांच की गई थी। जबकि इसके यूजर्स बेस में बढ़ोत्तरी हाल ही में दर्ज की गई है। इतना ही नहीं इस बढ़ोत्तरी का श्रेय भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के CEO एलोन मस्क और रॉबिनहुड के CEO व्लाद टेनेव को दिया जाता है। क्योंकि, इस ऐप में यह बढ़त इन लोगों के इस प्लेटफॉर्म पर बातचीत करने के बाद ही दर्ज की गई है। इसके अलावा Clubhouse ऐप की सबसे बड़ी कमी यह है कि, यह सिर्फ Apple के ऐप स्टोर पर ही मौजूद है। यानी इस ऐप का इस्तेमाल एंड्राइड यूजर्स नहीं कर सकते हैं।

बढ़ेगा Facebook का कम्युनिकेशन :

बताते चलें, पहले ही Facebook के पास फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम और मैसेज शेयरिंग ऐप वॉट्सऐप जैसे ऐप्स अधिकार होने के चलते कंपनी का कम्युनिकेशन काफी बढ़ चुका है। ऐसे में यदि Facebook ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप की भी पेशकश करती है तो, इससे Facebook का कम्युनिकेशन ऐप में इजाफा हो जाएगा। बताते चलें इस तरह के ऐप में यूजर्स को इनविटेशन की जरूरत होती है। जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। हालांकिम अभी Facebook कंपनी की तरफ से साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कि, वह यह ऐप कब तक लांच करेगी और न ही यह बताया है कि, वह इसे ऑडियो बेस्ड ये फीचर को एक स्टैंड अलोन ऐप के रूप में लांच करेगी या इसे Facebook, WhatsApp, Messenger या Instagram में एक फीचर के तौर पर लॉन्च करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT