First Made in India Electric Car Pravaig Extinction MK1
First Made in India Electric Car Pravaig Extinction MK1  Syed Dabeer Hussain -RE
व्यापार

Pravaig Extinction ने पेश की भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ Tesla जैसी विदेश की कंपनियां ही करती आ रही थी। वहीं, अब विदेश की कारों को टक्कर देने के लिए भारत की बेंगलुरु स्थित कार निर्माता कंपनी 'Pravaig डायनैमिक्स' ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार तैयारी कर ली है। यह एक होमग्रोन इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस बारे में स्वयं जानकारी दी है।

भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार :

दरअसल, भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद से ही भारत ने विदेशी प्रॉडक्ट्स को अपनाना बहुत कम कर दिया है। साथ ही आज देश आत्मनिर्भर भारत मुहिम की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी के तहत बेंगलुरु स्थित Pravaig डायनैमिक्स कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहली होमग्रोन इलेक्ट्रिक कार 'Pravaig Extinction MK1' पेश की है, जिसके आने से भारत में EV सेगमेंट में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। Pravaig डायनैमिक्स द्वारा अपनी इस कार की आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि, यह पूर्ण रूप से भारत में तैयार हुई है।

Pravaig Extinction MK1 के फीचर :

  • Extinction MK1 को सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है।

  • इस कार को 80% चार्ज करने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है।

  • कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में 96 kwh की बैटरी लगाई है जो, 200 hp की मैक्सिमम पावर और 196 kmph की मैक्सिमम स्पीड जेनरेट करने में सक्षम है।

  • यदि इसकी तुलना अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से करें तो, फॉक्सवैगन ID.3 मुश्किल 500 किलोमीटर के रेंज दे सकती है।

  • कंपनी की कार शून्य से 100 kmph की रफ़्तार तक पहुंचने में 5.4 सेकेंड का वक्त लेगी।

  • कंपनी का लक्ष्य Extinction MK1 की हर साल 250 यूनिट्स बनाने का है।

कंपनी का मकसद :

बताते चलें, भारती की इस कंपनी का मकसद भारत के साथ ही दुनियाभर में इस कार को एक अलग पहचान दिलाना है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने इस कार को बेस्ट इन क्लास सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है। कंपनी अपनी इस कार को उतारकर Tesla की कारों को सीधी टक्कर देना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT