Flipkart plans ipo by 2021
Flipkart plans ipo by 2021 Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Flipkart की 2021 तक अपना IPO लाने की योजना

Author : Kavita Singh Rathore

Flipkart IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां अपना पूंजी जुटाने के लिए IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती है। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब अमेरिकी कंपनी 'Walmart' (वॉलमार्ट) के स्वामित्व वाली भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी 'Flipkart' (फ्लिपकार्ट) भी अपना IPO लाने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी अपना IPO साल 2021 तक लेकर आने पर विचार कर रही है।

Flipkart कंपनी का वैल्यूएशन :

दरअसल, भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart साल 2021 तक अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी। इस IPO के जरिए कंपनी का प्लान करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए (50 अरब डॉलर) जुटाने का है। इस IPO के लिए कंपनी द्वारा 50 अरब डॉलर वैल्यू लगाने को लेकर खबरें सामने आई हैं। Flipkart अपने IPO को मार्केट में उतरने के लिए भारत से बाहर अमेरिका या फिर सिंगापुर के स्टॉक मार्केट में से किसी एक का चुनाव कर सकती है। हालांकि, इस IPO को लेकर कंपनी ने अभी तैयारियां और चर्चा काफी हद तक आंतरिक तौर पर ही रखी है, परन्तु जल दी कंपनी सलाहकारों से संपर्क करेगी।

Walmart का निवेश लगभग दोगुना :

बताते चलें, यदि Flipkart अपने IPO के जरिए यह राशि जूता लकेति है तो, Walmart का Flipkart कंपनी में निवेश लगभग दोगुना हो जाएगा। वैसे तो कंपनी ने अभी तक अमेरिका और सिंगापुर में से किसी का भी चुनाव नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार Flipkart सिंगापुर में शामिल रहेगी। क्योंकि, Flipkart सिंगापुर में रजिस्टर्ड है। हालांकि, अमेरिका के शेयर बाजार में लिस्टिंग होने से कंपनी ज्यादा निवेश जुटा सकेगी। फिलहाल, Walmart का Flipkart की तरफ से टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोधों पर जवाब नहीं आया है।

नए कानून के आधार पर कंपनी कर रही IPO की तैयारी :

बताते चलें, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घरेलू कंपनियों की वैश्विक बाजारों में लिस्टिंग से जुड़े कानूनों को लेकर नया ड्राफ्ट जारी किया है। Flipkart ने नए कानून के आधार पर IPO की तैयारी शुरू की है। बताते चलें, अमेरिका की कंपनी Walmart ने Flipkart को साल 2018 में खरीद कर उसकी 77% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 16 बिलियन डॉलर यानि करीब 1.17 लाख करोड़ रुपए में हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT