RIL योजना : पेट्रोल पंप पर फूड, डिजिटल और इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज की सुविधा
RIL योजना : पेट्रोल पंप पर फूड, डिजिटल और इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज की सुविधा Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

RIL योजना : पेट्रोल पंप पर फूड, डिजिटल और इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज की सुविधा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) देश की सबसे बड़ी कंपनी इसलिए बन चुकी है क्योंकि, कंपनी दिन प्रति दिन अपना कारोबार हर क्षेत्र में बढ़ाती ही जा रही है। वहीं, अब कंपनी ने रिटेल में कुछ नया करने का विचार किया है। इस मामले में कुछ खास जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी खाने, डिजिटल और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को लेकर कुछ बड़ा करने पर विचार कर रही है।

Reliance Industries की योजना :

Reliance Industries (RIL) पिछले कई सालों में देशवासियों के हित के लिए कई फैसले ले चुकी है। वहीं, अब कंपनी हाइवे किनारे स्थित Reliance के पेट्रोल पंपों पर खाने, डिजिटल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग का कारोबार करने जा रही है। दरअसल, भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ती है, जिसकी वर्तमान में काफी कमी है। इसलिए Reliance अपने देश में मौजूद BP के1,400 पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा की पेशकश करेगी। इतना ही नहीं कंपनी की योजना अगले पांच साल में इसे 1,400 से बढाकर 5,500 करने की है।

Reliance BP मिलकर करेंगे काम :

जानकारी के लिए बता दें, Reliance BP मोबिलिटी Reliance Industries और UK की BP की ज्वाइंट वेंचर है दोनों एक साथ मिलकर इस कारोबार में आगे काम करेगी। दोनों मिलकर रिटेल आउटलेट खोलेंगी। इन स्टोर्स में कन्वीनिएंस स्टोर्स और फूड स्टोर्स भी खोलने की योजना है। कंपनी के सभी पेट्रोल पंप हाइवे के किनारे है। RIL की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल इन आउटलेट्स का संचालन करेगी। इसमें स्मार्ट प्वाइंट कन्वीनिएंस स्टोर्स और डिजिटल स्टोर्स भी होंगे। इस योजना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, कैफे और अन्य फूड और बेवरेजेस के आउटलेट भी शामिल हैं।

चल रही कंपनी की बातचीत :

Reliance Industries अपने द्वारा तैयार की गई योजना को पूरा करने के लिए अन्य रिटेल आउटलेट से बातचीत कर रही है। कंपनी ने इस चर्चा में कहा है कि, 'वे इसकी प्रॉपर्टी में अपने आउटलेट खोलेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल में कुछ बड़ा करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल ब्रांड रेस्टोरेंट चेन सबवे की भारतीय इकाई को खरीदने पर विचार कर रही है। यह क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेगमेंट की कंपनी है। इसी सेगमेंट की कंपनी जोमैटो हाल में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। बता दें, अगर कंपनी की यह योजना पूरी हो जाती है तो, इसका सीधा असर Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों पर पड़ेगा। इन कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी।

Subway के साथ होगी डील :

Reliance Industries जल्द ही फ़ूड कंपनी Subway के साथ भी डील करने वाली है। वैसे तो यह डील कितने में होगी इसकी साफ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह डील 1500 से 1800 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। Subway को खरीदने के बाद इसका सीधा मुकाबला Domino's Pizza, Pizza Hut, Starbucks और अन्य कंपनियों से होगा।

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट :

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट की मानें तो, देश में 2030 तक हाइवे रिटेलिंग में फूड एवं बेवरेजेस का बाजार 2.7 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। जान लें कि, भारत में 18,800 करोड़ रुपए का ऑर्गनाइज्ड क्विक सर्विस रेस्टोरेंट का बाजार है। इसमें कंपनियों की हिस्सेदारी कुछ इस प्रकार है।

  • Subway की हिस्सेदारी - 6%

  • Domino's की हिस्सेदारी - 21%

  • McDonald's की हिस्सेदारी - 11%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT