Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन
Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में बहुत से बहुचर्चित ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं। इन कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) का नाम भी शुमार है। वहीं, अब कंपनी की तरफ से एक दुःख की खबर सामने आई है। इस खबर के तहत Maruti Suzuki कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का निधन हो गया। इस खबर से कंपनी में शोक की लहर है।

Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर का निधन

दरअसल, इस साल में लाखों लोगों की जान अब तक कोरोना से जा चुकी है। इसी बीच Maruti Suzuki कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत होने की खबर सामने आई है। उन्होंने 78 साल की उम्र में सोमवार को अंतिम सांस ली। बता दें, जगदीश खट्टर ने कंपनी को अपना साथ साल 1993 से 2007 तक दिया। यानी वह लगभग 14 साल कंपनी के साथ जुड़े रहे। उन्होंने साल 1993 में पहली बार कंपनी में मार्केटिंग डायरेक्टर का पद ग्रहण किया था। उसके बाद साल 1999 में उन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के लिए चुना गया।

पहले IAS अधिकारी :

बताते चलें, जगदीश खट्टर मारुति से जुड़ने से पहले IAS अधिकारी का पद भी संभाल चुके थे। उन्होंने IAS पद पर रहने के अलावा इस्पात मंत्रालय और यूपी सरकार के कई अहम पदों पर भी काम किया था। इतने साल तक Maruti Suzuki के साथ जुड़े रहने के बाद उन्होंने खुद की कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया बनाई थी। ये सभी ब्रांड की इकलौती सेल्स एंड सर्विस कंपनी थी। इस कंपनी को बनाने के बाद वह साल 2003 से 2005 तक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेसिडेंट भी रहे।

Maruti Suzuki का मुनाफा :

जब जगदीश खट्टर ने Maruti Suzuki को ज्वाइन किया था तब कंपनी की सालाना आय 9 हजार करोड़ थी। वह खट्टर ही थे जो इस आय को 22 हजार करोड़ तक ले गए। कंपनी का मुनाफा उनके रहते 5 गुना बढ़कर करीब 1730 करोड़ रुपए पहुंच गया था। उन दिनों Maruti Suzuki कंपनी Hyundai, General Motors, Ford, Fiat और Honda जैसी दिग्गज विदेशी कंपनियों को सीधी टक्कर दे रही थी। इतना ही नहीं उनके कंपनी में रहते वह कार बेचने वाली नंबर एक कंपनी बनी रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT