Glenmark Pharmaceuticals launches Corona drug
Glenmark Pharmaceuticals launches Corona drug Social Media
व्यापार

हल्के कोरोना की दवा मात्र 103 रूपये

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर के देश कोरोना महामारी का इलाज और वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं वहीं, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने शनिवार को कोरोना वायरस के इलाज हेतु एक दवाई पेश की है। जिसकी कीमत 103 रूपये प्रति गोली बताई जा रही है। जी हां, इस बारे में कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने लांच की कोरोना की दवा :

दरअसल, शनिवार को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स द्वारा एक बयान जारी कर जानकारी दी गई है कि, उनके द्वारा कोरोना के इलाज के लिए फेविपिराविर को फैबिफ्लू (FabiFlu) ब्रांड नाम से एक दवाई पेश की गयी है। जो कि, एक तरह की एंटीवायरल दवा है। हालांकि, यह कोरोना की चपेट में आये हुए मरीजों के लिए शुरुआती दिनों में ही कारगर साबित होगी यानि कि, जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोविड-19 के हल्के-फुल्के और कम लक्षण पाए जा रहे हो। उन्हें यह दवाई दी जा सकती है और ऐसे मरीजों पर यह दवाई कारगर साबित होगी। बताते चलें, फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए खाने वाली पहली फेविपिराविर दवा है, जिसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) द्वारा मंजूरी मिली है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन ने बताया :

बताते चलें, मुंबई की कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने बताया, 'हमें भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) द्वारा इस दवा के विनिर्माण और विपणन के लिए मंजूरी मिल गई और यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जब भारत में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बताते चलें, भारत में कोरोना के मामले 3 लाख के पार पहुंच गए हैं और पहले की तुलना में यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन मामलो के चलते हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है।'

इस दवाई की कीमत :

चेयरमैन ग्लेन सल्दान्हा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक खाने वाली दवाई है जिसे इलाज के लिए मरीज को दिया जा सकता है। इस दवाई की कीमत मात्र 103 रुपये प्रति टैबलेट है। इसे डॉक्टर्स की सलाह से किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज को दिया जा सकता है। चेयरमैन सल्दान्हा ने कहा कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी। जिससे देशभर में कोरोना मरीजों को यह दवाई आसानी से उपलब्ध करायी जा सके।

कैसे लेनी होगी दवा :

इस दवाई को डॉक्टर की सलाह से पहले दिन 1800 MG की दो गोली लेनी होगी। इसके बाद 14 दिन तक 800 MG की दो गोली लेनी होगी। ग्लेनमार्क फार्मा ने बताया कि, जो मरीज जो कोरोना की पकड़ में मामूली से हैं या उन्हें मधुमेह या दिल की कोई बीमारी है, ऐसे मरीजों को भी यह दवा दी जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT