अगले महीने की तीसरी तारीख को खुलेगा इस बड़ी कंपनी का IPO
अगले महीने की तीसरी तारीख को खुलेगा इस बड़ी कंपनी का IPO Social Media
व्यापार

अगले महीने की तीसरी तारीख को खुलेगा इस बड़ी कंपनी का IPO, यहां पढ़े जानकारी

Kavita Singh Rathore

Upcoming IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं, जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का भी साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्टेड हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब दिग्गज मेदांता ब्रांड के तहत हॉस्पिटल का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड अपना IPO (Global Health Limited IPO) लॉन्च करने वाली हैं। जिससे जुड़ी जानकारी कंपनी ने साझा की है।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड लॉन्च करने जा रही है अपना IPO :

दरअसल, पिछले समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO लांच किए हैं। कुछ अभी भी जानकारी दे रहीं है। वहीँ, अब दिग्गज मेदांता ब्रांड के तहत हॉस्पिटल का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वह अपना IPO (Initial Public Offering) मार्केट में 3 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। ज्यादातर IPO की तरह यह भी तीन दिवसीय होते हैं, लेकिन यह 3 नवंबर से खुलकर 7 नवंबर को बंद होगा। यानी यह पांच दिवसीय IPO है और निवेशकों को निवेश करने का मौका पूरे 5 दिन तक मिलेगा। आपकी मदद के लिए बता दें, इन दिनों कंपनी का प्रदर्शन इन दिनों ग्रे मार्केट में काफी शानदार देखने को मिल रहा है। 

IPO की कीमत :

बताते चलें, कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस IPO की कीमत 500 करोड़ रुपये है, यानी कंपनी कुल 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी निवेशकों के लिए जारी करेगी। जबकि, प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफ़र फॉर सेल (OFS) के लिए रखेगी। कंपनी ने यह भी बताया है कि, OFS के अंतर्गत कंपनी प्राइवेट इक्विटी प्रमुख कार्लाइल ग्रुप से संबद्ध अनंत इंवेस्टमेंट्स और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों को बेचेंगे। कंपनी ने अनुमान जताया है कि, उसे इस IPO के माध्यम से 2,206 करोड़ रुपये की राशी जुटाने की उम्मीद है। कंपनी इस IPO से प्राप्त होने वाली धनराशी का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को उतारने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 

IPO की लिस्टिंग :

कंपनी ने अपने IPO को लेकर 16 नवंबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्टिंग होने की उम्मीद जताई है। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर कोटल महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल को चुना गया हैं।

ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि कंपनी में सचदेवा की 13.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT