Google Pixel Series
Google Pixel Series Social Media
व्यापार

जानिए, Google ने भारत में क्यों नहीं किया Pixel सीरीज स्मार्टफोन लांच

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। नई-नई ऍप्लिकेशन्स और टेक्नोलॉजी की पेशकश करने वाली जानी-मानी कंपनी Google ने अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच (Google Pixel Series) किये हैं, जिन्हे कंपनी ने Pixel 4 और Pixel 4 XL नाम से लांच किया है, लेकिन ताज्जुब करने की बात यह है कि, कंपनी ने इनमे से एक भी स्मार्टफोन भारत में लांच नहीं किया, बल्कि एक इवेंट के दौरान न्यूयॉर्क में लांच किया है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर ये फोन 24 अक्टूबर को शिप होंगे।

क्यों भारत ने नहीं हुए लांच :

Google Pixel 4 और XL का भारत में लांच और बिक्री न होने का कारण ये स्मार्टफोन्स भारत में लांच नहीं हुए क्योंकि, इन स्मार्टफोन्स में Soli रेडार फीचर उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Soli रेडार एक चिप 60GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करती है और भारत में इस चिप को इस्तेमाल करने की अनुमति सार्वजनिक रूप से नहीं है। इन फोन्स में यह खास चिप सिकुरिटी फीचर्स के लिहाज से दी गई है और इसके अलावा गूगल के Pixel 4 और XL फोन में कोई दूसरा सिकुरिटी फीचर्स नहीं दिया गया है।

Google Pixel 4 और XL की कीमत :

  • Google के Pixel 4 की शुरूआती कीमत 799 डॉलर है।

  • Pixel 4 XL की शुरूआती कीमत 899 डॉलर है।

Google के एक प्रवक्ता का कहना है कि,

दोनों नए Google के फोन इंडिया में लांच नहीं होंगे। हम अपने मौजूदा Pixel Smart Phones को लेकर प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में Pixel डिवाइस इंडिया में लॉन्च करेंगे।
Google प्रवक्ता

कुछ अन्य प्रोडक्ट भी किये लांच :

Google कंपनी ने कल न्यूयॉर्क में अपने इस ग्लोबल इवेंट में Pixel सीरीज के नए स्मार्टफोन Google Pixel 4 और Google Pixel 4XL के साथ ही कुछ नए प्रोडक्ट भी लांच किये हैं।

  • Pixel Busd वायरलैस हेडफोन्स

  • Pixelbook Go लैपटॉप

  • स्मार्ट स्पीकर Google Nest Mini

  • क्लाउड गेमिंग कंसोल Stadia

  • स्मार्ट स्पीकर Nest Mimi Smart Speaker

  • सिक्योरिटी कैमरा Nest Home Security Camera

  • वाई-फाई राउटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT