Google ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को हटाने का फैसला किया
Google ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को हटाने का फैसला किया Social Media
व्यापार

Google ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को हटाने का फैसला किया

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप बहुचर्चित ऑनलाइन पेमेंट ऐप एंड्रॉइड ऑटो ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, Google कंपनी अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) को समय-समय पर अपडेट करती रहती है। कई बार यह Google यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाली या अननेसेसरी ऐप्स को हटा भी देता है। वहीं, अब Google ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को हटा दिया है।

Google ने हटाई एंड्रॉइड ऑटो ऐप :

पिछले कुछ समय से Google द्वारा प्ले स्टोर से ऐप्स हटाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। कभी ऐप पर बैन लगने पर ऐप्स को स्टोर से हटाया जा रहा तो कभी किसी और कारण से। अब Google ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को भी हटाने का फैसला कर लिया है, वो यूजर्स को Google असिस्सटेंट का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस खबर से यूजर्स काफी निराश है क्योंकि, यह एप यूजर्स के लिए काफी उपयोगी थी। इस मामले में जारी की गई द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 'कंपनी एंड्रॉइड 12 से फोन स्क्रीन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप को बंद कर देगी और इसकी जगह उपयोगकर्ताओं को Google सहायक पर ड्राइविंग मोड का उपयोग करना होगा, जो Google मैप्स और एंड्रॉइड ऑटो सक्षम कार्ड दोनों के साथ काम करता है।'

कंपनी का बयान :

इस मामले में जानकारी देते हुए Google ने एक बयान साझा किया है। इस बयान में कंपनी ने द वर्ज को बताया है कि, 'जो लोग फोन पर एंड्रॉइड ऑटो मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं। उन्हें Google सहायक ड्राइविंग मोड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। Android 12 से शुरू होकर, Google Assistant ड्राइविंग मोड बिल्ट-इन मोबाइल ड्राइविंग अनुभव होगा। हमारे पास इस समय साझा करने के लिए और कोई विवरण नहीं है।' इसके अलावा Google द्वारा किये गए इस बदलाव की जानकारी Google ऐप के माध्यम से यूजर्स को देता रहा है।'

उपयोगकर्ताओं ने बताया :

फोन स्क्रीन के लिए एंड्रॉइड ऑटो ऐप के उपयोगकर्ताओं ने बताया है कि, 'ऐप उन्हें यह कहते हुए एक सूचना दिखा रहा है कि, यह अब केवल कार स्क्रीन के लिए उपलब्ध है। यह विकल्प के तौर पर यूजर्स को गूगल असिस्टेंट के ड्राइविंग मोड की ओर इशारा करता है।' जानकारी के लिए बता दें, इस ऐप के डाउनलोड की संख्या बाकी Google एप्स की तुलना में कम है। इसके लांच से लेकर अब तक 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो कि वैसे भी सबसे अधिक संख्या नहीं है। बता दें, यह साल 2019 में लॉन्च हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT