Google देगी Facebook को सीधी टक्कर, लांच करेगी WhatsApp जैसी ऐप
Google देगी Facebook को सीधी टक्कर, लांच करेगी WhatsApp जैसी ऐप Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Google देगी Facebook को सीधी टक्कर, लांच करेगी WhatsApp जैसी ऐप

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज IT सैक्टर की बहुचर्चित कंपनी Google एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो, किसी भी कंपनी को सीधे टक्कर देने के लिए प्रतिस्पर्धा में किसी भी प्रकार की ऐप तैयार कर रहती है। वहीं, अब Google ने मैसेंजिंग ऐप का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Facebook को सीधी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। इसलिए Google अब जल्द ही WhatsApp जैसी ऐप लांच करने वाली है। बताते चलें, पिछले कुछ महीनो के दौरान अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते काफी विवादों में रहने के बावजूद भी WhatsApp दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है।

WhatsApp को टक्कर देगी Google :

दरअसल, पिछले कुछ समय में WhatsApp ऐप अपनी नई पॉलिसी के चलते काफी चर्चा में रही है। हालांकि, कंपनी अब अपनी नई पॉलिसी लागू कर चुकी है। इसी के चलते कंपनी ने अपने कई यूजर्स भी खो दिए और इसी समय का फायदा उठाते हुए कई और कंपनियों ने WhatsApp की तर्ज पर अपने-अपने ऐप लांच कर दिए हैं और अब वहीं, Google कंपनी भी करने जा रही है। हालांकि, इससे पहले कई कंपनियां अपनी एप्लीकेशन लांच कर चुकी हैं। बता दें, Google ने अपनी यह ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।

WhatsApp को टक्क्र देगी Google :

दरअसल, पिछले कुछ समय में WhatsApp ऐप अपनी नई पॉलिसी के चलते काफी चर्चा में रही है। हालांकि, कंपनी अब अपनी नई पॉलिसी लागू कर चुकी हैं। इसी के चलते कंपनी ने अपने कई यूजर्स भी खो दिए और इसी समय का फायदा उठाते हुए कई और कंपनियों ने WhatsApp की तर्ज पर अपने-अपने ऐप लांच कर दिए हैं और अब वहीं, Google कंपनी भी करने जा रही है। हालांकि, इससे पहले कई कंपनियां अपनी एप्लीकेशन लांच कर चुकी हैं। बता दें, Google ने अपनी यह ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।

क्या है Google Chat ?

बता दें, Google की Google Chat ऐप बेसिकली हैंगआउट ऐप का रिप्लेसमेंट है जो माइक्रोसॉफ्ट टीम और स्लैक की तरह डायरेक्ट मैसेज और टीम चैट रूम की सेवा प्रदान करेगी। इस ऐप का इस्तेमाल iPhone और iPad यूजर्स जीमेल इंटरफेस के साथ कर सकते हैं। हालांकि, यह अभी भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच नहीं किया गया है। कंपनी जल्द ही इसका एंड्रॉयड वर्जन भी लांच कर सकती है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करे यह स्टेप्स -

  • ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसे डाऊनलोड करें।

  • स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में सैंडविच मेनू पर क्लिक करें।

  • सेटिंग्स पर क्लिक करें

  • फिर अपने पर्सनल गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।

  • सलेक्ट चैट ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आप मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म को इनेबल कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT