Government and Private airline companies started booking
Government and Private airline companies started booking Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

कुछ सरकारी और प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों ने शुरू की बुकिंग

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया था, जिसके चलते रेलवे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया था। अब हाल ही में इस संकट के बीच भी कुछ सरकारी और प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों ने कई घरेलू उड़ानों का संचालन 25 मई से शुरू करने का फैसला किया है। इन फ्लाइट्स के लिए कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनियों ने शुरू की बुकिंग :

दरअसल, भारत की कुछ सरकारी एयरलाइंस कंपनी Air India तथा अन्य एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनियों ने यह बुकिंग आज से शुरू कर दी। बताते चलें, Air India द्वारा दोपहर के 12.30 बजे से बुकिंग शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, ग्राहक टिकिट की बुकिंग करने के लिए सीधे एयरलाइंस की वेबसाइट के अलावा उसके प्राधिकृत एजेंटों या बुकिंग कार्यालयों से भी टिकट बुक करा सकते हैं।

विस्तारा ने शुरू की बुकिंग :

प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी विस्तारा (Vistara) ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फ्लाइट की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि, फिलहाल उड़ानों की संख्या कम रहेगी परंतु सरकार ने अभी पूर्व में मंजूरी ग्रीष्मकालीन समय-सारणी की तुलना में एक-तिहाई उड़ानों के परिचालन की ही अनुमति दी है।

इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी शुरू की बुकिंग :

किफायती विमान सेवा कंपनियों में गिनी जाने वाली एयरलाइन्स कंपनियां इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (SpiceJet) ने भी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी है। बताते चलें, सभी एयरलाइंस ने यात्रियों से कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

कुछ पाबंदियों के साथ मिली अनुमति :

सरकार ने दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से कई शर्तों और पाबंदियों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी है। कोविड-19 के मद्देनजर 25 मार्च से ही सभी घरेलू यात्री उड़ानें बंद थीं। उड़ानों की संख्या में कटौती के अलावा सरकार ने उड़ान समय के हिसाब से हर मार्ग का अधिकतम और न्यूनतम किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल और एक स्व घोषणापत्र अनिवार्य किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT