ओलंपिक प्रतिभागियों को चार साल निशुल्क जांच की सुविधा देगा Healthians
ओलंपिक प्रतिभागियों को चार साल निशुल्क जांच की सुविधा देगा Healthians Social Media
व्यापार

ओलंपिक प्रतिभागियों को चार साल निशुल्क जांच की सुविधा देगा Healthians

Author : News Agency

नई दिल्ली। ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के समर्थन में और देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवराज सिंह ने ऐलान किया है कि घर पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने वाली कंपनी हेल्थियंस टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के सभी खिलाड़ियों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगी। युवराज सिंह ने कहा कि यह सुविधा पदक विजेताओं के लिए 10 साल और अन्य सभी खिलाड़ियों के लिए चार साल तक रहेगी। इसके लिए सभी खिलाड़ियों के मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसी नंबर के माध्यम से वे जांच करा सकेंगे।

युवराज सिंह हेल्थियंस की शुरुआत से ही बतौर निवेशक इसके साथ जुड़े हैं। इस घोषणा पर उन्होंने कहा, 'भारत में ज्यादा से ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो वैश्विक पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही यह दिखाता है कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं।'

उन्होंने कहा, 'एथलीट्स को वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लक्ष्य के साथ हेल्थियंस ने 2021 के ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारत के सभी खिलाड़ियों को चार साल और पदक विजेताओं को 10 साल निशुल्क जांच सुविधा देने का फैसला किया है। हमें खिलाड़ियों को समर्थन देने और खेलों में बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है।'

हेल्थियंस के संस्थापक एवं सीईओ दीपक साहनी ने कहा, 'हर खिलाड़ी के लिए सेहत सबसे अहम होती है। इस अभियान के जरिये हम लोगों को खेलों से जुड़ने और देश के सम्मान अर्जित करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं। हम उनके साथ हैं और हमेशा रहेंगे।' इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खिलाड़ी हेल्थियंस के एप पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उन्हें हेल्थियंस के एप या वेबसाइट पर उपलब्ध कोई भी जांच निशुल्क कराने की सुविधा मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT