Hong Kong Ban Air India flight for 14 Days
Hong Kong Ban Air India flight for 14 Days Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

हांगकांग सरकार ने लगाया Air India की फ्लाइट्स पर प्रतिबंध

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही है और इससे बचाव के लिए कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है। कोरोना संकट के बीच सरकार ने 25 मई से कई नियम व शर्तों के साथ कुछ घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति से दी थी। वहीं, आज सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India में यात्रा कर रहे कुछ यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है। जिससे हांगकांग द्वारा Air India की फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Air India की फ्लाइट्स पर प्रतिबंध :

दरअसल, इस सप्ताह नई दिल्ली से हांगकांग पहुंची Air India की फ्लाइट्स में कुछ यात्री जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बाद हांगकांग ने Air India कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए Air India की फ्लाइट्स पर 3 दिसंबर 2020 तक यानि 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, हांगकांग सरकार द्वारा Air India पर प्रतिबंध लगाया गया हो। बल्कि, इससे पहले भी हांगकांग में Air India पर 4 बार प्रतिबंध लग चुका है और यह पांचवी बार है।

Air India ने बताया :

Air India की फ्लाइट्स में कुछ यात्रियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद हांगकांग द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, 'यात्रा शुरू होने के समय से 72 घंटे के अंदर निगेटिव जांच रिपोर्ट वाले यात्रियों को हांगकांग जाने की अनुमति मिल सकती है'। बताते चलें, इस प्रतिबंध से पहले दिल्ली से हांगकांग के लिए Air India की उड़ानों पर निम्नलिखित बार बैन लगाया गया हैं।

  • 18 अगस्त से 31 अगस्त तक (दिल्ली से हांगकांग की उड़ानों पर)

  • 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक (दिल्ली से हांगकांग की उड़ानों पर)

  • 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (दिल्ली से हांगकांग की उड़ानों पर)

  • 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (मुंबई से हांगकांग की उड़ानों पर)

IndiGo में भी पाया गया था कोरोना पॉजिटिव यात्री :

बताते चलें, Air India की फ्लाइट से कोरोना पॉजिटिव यात्री के मिलने के मामले कई बार सामने आ चुके है। लेकिन Air India से मामले सामने आने से भी पहले चेन्नई से कोयंबतूर आई IndiGo की फ्लाइट में भी एक यात्री कोरोना से संक्रमित पाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT