कानपुर में 2 कारोबारियों पर IT का तगड़ा एक्शन
कानपुर में 2 कारोबारियों पर IT का तगड़ा एक्शन Social Media
व्यापार

कानपुर में 2 कारोबारियों पर IT का तगड़ा एक्शन- लगा नोटों के बंडल का अंबार

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी तपिश बढ़ी हुई है। इस बीच समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं पर एक्शन के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा यूपी के कानपुर में 2 बड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से कई अलमारियों में नोटों के बंडल का अंबार मिला यानी अलमारियां नोटों से भरी मिलीं।

कौन है यह दो बड़े कारोबारी :

दअरसल, छापेमारी के दौरान जीएसटी चोरी का भारी खेल सामने आया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जो 2 बड़े कारोबारियों के खिलाफ एक्‍शन लिया है, उनमें एक इत्र कारोबारी 'पीयूष जैन' (Piyush jain) और दूसरा पान मसाला कारोबारी 'केके अग्रवाल' (KK Agarwal) है। इन दोनों के घर और ठिकानों पर ही छापेमारी के दौरान बड़ी रकम बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से अभी तक करीब 160 करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि, छापेमारी का सिलसिला अभी बीते 24 घंटे से जारी है। बरामद नोटों की गिनती अभी भी जारी है, अभी फाइनल आंकड़ा सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि, नोटों की गिनती के लिए एसबीआई के अधिकारियों की मदद ली जा रही है, जिसके बाद बरामद हुए रुपयों की सही जानकारी मिल पाएगी।

तो वहीं, दूसरे पान मसाले वाले कारोबारी केके अग्रवाल के ठिकानों से इनकम टैक्‍स ने कितनी क्‍या रकम व पैसे बारामद किए है, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। यहां पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है। आईटी टीम के साथ अहमदाबाद से आई डीजीजीआई की टीम भी इस अभियान में शामिल है।

बता दें कि, इन कारोबारियों पर आरोप है कि, यह कई फर्ज़ी फर्मों के नाम से बिल बनाकर कंपनी ने करोड़ों रुपयों की GST चोरी की। इस दौरान यहां पीयूष जैन के घर से 200 से अधिक फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल भी मिले हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग ने करोड़ों नोटों के बंडल को रखने के लिए 12 से ज्यादा संदूक मंगाए हैं एवं बड़ी तादाद में बक्‍से मंगवाए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT