स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन घटा
स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन घटा Social Media
व्यापार

स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन घटा, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि, स्विट्जरलैंड के स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा 20 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है, लेकिन भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया था। वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि, स्विस बैंकों (Swiss Banks) में जमा भारतीयों का धन साल 2021 में घट गया है। हालांकि, यह खबर सही है क्योंकि, इसकी पुष्टि करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद जानकारी दी है।

स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन घटा :

दरअसल, स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन साल 2021 में घट गया है। इसकी पुष्टि करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि, 'स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन साल 2021 में 8.3% घट गया है। जबकि, काला धन कर कानून के अंतर्गत विदेशों में अघोषित धन-संपत्ति जमा के 368 मामलों में 14,820 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी सामने आई है। 2020 की तुलना में 2021 में विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन में वृद्धि की कथित मीडिया रिपोर्ट असल में भ्रामक हैं।' बताते चलें, यह जानकारी वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में लिखित में दी है।

वित्त मंत्री ने दी जानकारी :

निर्मला सीतारणम ने जानकारी देते हुए आगे बताया है कि, 'मीडिया सहित बहुत से लोगों के बीच आम धारणा यह है कि सभी भारतीयों का स्विट्जरलैंड व विदेशों में जमा पूरा धन काला धन (अघोषित) ही है। बहरहाल, बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के जिन स्थानीय बैंकिंग सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर मीडिया काला धन बढ़ने का दावा कर रहा है, इन्हीं आंकड़ों से साफ होता है कि, स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों के जमा धन में गिरावट आई है।'

हंगामे के बीच हफ्तेभर में सिर्फ एक बिल पास हुआ

बताते चलें, पिछले हफ्तेभर से लोकसभा में जमकर हंगामा मच रहा है और इस हंगामे के बीच सिर्फ एक विधेयक पास हुआ है। हालांकि, जब भी कोई नया विधेयक या बिल आता है तो, हंगामा होना आम बात है। इसी बीच जो बिल पास हुआ है वह भारतीय अंटार्कटिका बिल है। सरकार द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, पारिवारिक अदालत संशोधन बिल पर सोमवार को चर्चा कर इसे पारित कराना था। हालांकि हंगामे के बीच बिल पारित नहीं हो सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT