Jeff Bezos with Top Indian Businessmen
Jeff Bezos with Top Indian Businessmen Social Media
व्यापार

जाने भारत दौरे के दौरान जेफ़ बेजोस ने किन-किन से की मुलाकात

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • जेफ बेजोस ने भारत के टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की

  • यह मुलाकात शुक्रवार को ताज होटल में हुई

  • बैंकिंग सेक्टर के लोग भी हुए मीटिंग में शामिल

  • प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करने का समय माँगा

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत दौरे पर आये ऑनलाइन शॉपिंग साइट कंपनी अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने शुक्रवार को भारत के टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की। इस मीटिंग में रिलायंस के चैयरमेन सहित भारत के टॉप बिजनेसमैन शामिल हुए। जेफ बेजोस ने बीते शुक्रवार को भारत में आखिरी दिन बिताया। भारत के टॉप बिजनेसमैन और बेजोस की यह मीटिंग मुंबई के ताज होटल में हुई। अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने का समय माँगा था। हालांकि, यह मुलाकात हुई नहीं।

कौन-कौन से टॉप बिजनेसमैन हुए शामिल :

जेफ बेजोस के साथ हुई इस मीटिंग में भारत के टॉप बिजनेसमैन में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमेन मुकेश अंबानी समेत एयरटेल समूह के चैयरमेन सुनील भारती मित्तल, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर-सीईओ किशोर बियाणी, नेस्ले के सुरेश नारायण, इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति और CEO सलिल पारेख, शॉपर्स स्टॉप के बी एस नागेश, यूनीलीवर के संजीव मेहता और प्रॉक्टर एंड गेम्बल के मधुसूदन गोपालन शामिल हुए। बताते चलें कि, इस मीटिंग में टाटा और बिड़ला समूह के चैयरमेन के शामिल होने की कोई खबर सामने नहीं आई। हालांकि, जेफ बेजोस से जुड़ी पहले सामने आई खबरों में उनके किसी से भी मुलाकात न करने की बात सामने आई थी।

बैंकिंग सेक्टर के लोगों से हुई मुलाकात :

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के साथ हुई इस मेटिंग में न केवल देश के टॉप बिजनेसमैन शामिल हुए बल्कि इस मीटिंग में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के लोग भी शामिल हुए। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार, बैंक ऑफ अमेरिका के काकू नाखटे, HSBC के सुरेन्द्र रोशा और बजाज फाइनेंस के संजीव बजाज इस मीटिंग में मौजूद थे। हालांकि इस मीटिंग में किन मुद्दों पर बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। भारत दौरे के दौरान बेजोस ने भारतीय लोगों और भारतीय संस्कृति की जम कर सराहना की।

भारत के 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार :

जेफ बेजोस ने भारत दौरे के दौरान अपनी कंपनी के द्वारा भारत के लोगों को कई सौगातें दी जिसमें से प्रमुख मुद्दा नौकरी है। जी हां बेजोस ने आने वाले पांच सालों अर्थात 2025 तक में भारत में के लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही। कंपनी यह जॉब टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक्स नेटवर्क के क्षेत्र में उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि, यह जॉब्स डायरेक्ट और इनडाइरेक्ट तौर पर मिलेंगी। वहीं इस दौरे के दौरान ही अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने भारत में 7 हजार करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT