London court increases judicial custody of Nirav Modi
London court increases judicial custody of Nirav Modi Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

लंदन अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ा कर बढ़ाई नीरव मोदी की मुश्किलें

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक से सामने आये बड़े घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी जिसे भारत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, उसे 19 मार्च को लंदन में पकड़ा गया था और तब से उस पर लंदन में ही केस चल रहा है। वहीं, अब नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। क्योंकि, लंदन की अदालत ने न्यायिक हिरासत अगले महीने तक बढ़ाने का ऐलना कर दिया है।

अगले महीने होगी सुनवाई :

दरअसल, लंदन की अदतलत ने वीडियो लिंक के जरिए नीरव मोदी के मामले की सुनवाई की और इस दौरान उसकी न्यायिक हिरासत को 27 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला सुना दिया। यानि की अब नीरव मोदी को भारत भेजने से जुड़े मामले पर सुनवाई अब अगले महीने होगी। बताते चलें, नीरव मोदी पिछले साल मार्च से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बन्द हैं। उसे भारत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। वहीं, लंदन से अब उसे भारत भेजने को लेकर लन्दन की अदालत में मामला चल रहा है।

प्रत्यर्पण का अनुरोध :

बता दें, लंदन की अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। जिसके तहत भारत के अधिकारियों की मांग है कि, नीरव मोदी को इंडिया वापस भेज दिया जाए। इस मामले की सुनवाई के पहले चरण में मई में हुई थी। जिसकी सुनवाई जिला न्यायाधीश सैम्युअल गूजी ने की थी। अब इस मामले के दूसरे चरण की सुनवाई के लिए और अगली तारीख 7 से 11 सितम्बर के बीच की तय की जाएगी। बताते चलें, अगले महीने होने वाली सुनवाई में नीरव मोदी के खिलाफ भारतीय अधिकारी दूसरी बार प्रत्यर्पण का अनुरोध करेंगे। इसे साल 2020 की शुरुआत में ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मंजूरी दी थी।

जिला जज के निर्देश :

वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट के कोर्ट में जिला जज वैनेसा बैरेटर ने नीरव मोदी को विडियो लिंक के माध्यम से अगली सुनवाई में पेश होने के निर्देश दिए। साथ ही कहा आपके वकील अदालत में उपस्थित हो सकते हैं। बता दें, इस मामले की सुनवाई ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT