LPG Price Increased
LPG Price Increased Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

देश के अनलॉक होते ही बढ़ी LPG की कीमतें

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • पेट्राेलियम कंपनियों ने बढ़ाई LPG की कीमतें

  • कीमतों में हुई 11.50 रूपये की बढ़ोतरी

  • कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 110 रुपये की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस। एक तो देश पहले ही कोरोना से जंग लड़ते हुए लॉकडाउन से आई आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, ऐसे हालातों में अनलॉक-1.0 के पहले दिन ही पेट्राेलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें बढ़ा कर लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है। जी हां, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस सिलेंडर की कीमते बढ़ने से देश में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर आज से महँगा हो गया है।

कितनी कीमतें बढ़ी :

पेट्राेलियम कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। देश की सबसे बड़ी पेट्राेलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में 11.50 रुपये की वृद्धि करते हुए इसे जून महीने के लिए लगभग 593 रुपये तक पहुंच गई है। जो कि, मई में 581.50 रुपये थी। अर्थात अब कोई भी गैस सिलेंडर (LPG) लेता है, तो उसे वो नई कीमतों के आधार पर मिलेगा। हालांकि, इससे पहले मई में LPG की कीमत में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती भी की गयी थी।

इंडियन ऑयल का बयान :

इंडियन ऑयल कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि, ''अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जून महीने के लिए रसोई गैस की कीमत बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली में रसोई गैस का बाजार मूल्य प्रति सिलेंडर 11.50 रुपये बढ़ाया गया है। हालाँकि, इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 30 जून तक उन्हें मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा।"

महानगरों में LPG की कीमतें :

  • दिल्ली में LPG की कीमत 581.5 से 593 रुपये हो गई

  • कोलकाता में LPG की कीमत 584.5 से 616 रुपये हो गई

  • मुंबई में LPG की कीमत 579 से 590.5 रुपये हो गई

  • चेन्नई में LPG की कीमत 569.5 से 606.5 रुपये हो गई

कमर्शियल सिलेंडर :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 110 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिससे महानगरों में कारोबारियों को कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर (LPG) अब 1139.50 रुपए तक में मिलेगा।

महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें :

  • दिल्ली में - लगभग 1139.5 रुपये

  • कोलकाता में - लगभग 1193.5 रुपये

  • मुंबई में - लगभग 1087.5 रुपये

  • चेन्नई में - लगभग 1254 रुपये

क्यों बढ़ी कीमतें :

जानकारी के लिए बता दें कि, पेट्रोलियम कंपनियां हर माह LPG की कीमतों का रिवीजन करती हैं। यही कारण है कि, LPG की कीमतों में घटोती और बढ़ोतरी होती रहती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT