MG Motors launched first electric SUV 'ZS EV' in India
MG Motors launched first electric SUV 'ZS EV' in India Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

MG Motors ने लांच की भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV 'ZS EV'

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • MG Motors ने लांच की भारत में इलेक्ट्रिक SUV

  • ZS EV है कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV

  • MG Motors ने ZS EV को दो वेरिएंट में उतारा

  • ZS EV के दोनों वेरिएंट में होगा हल्का-फुल्का अंतर

राज एक्सप्रेस। अन्य देशों की तरह अब भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। कई कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वहान मार्केट में लांच कर चुकी हैं, अब इसी रह पर एक और वहान निर्माता कंपनी MG Motors ने भी भारत में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लांच की। कंपनी ने इसे MG ZS EV नाम से लांच किया है। बताते चलें कि, यह इस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है।

ZS EV के फीचर्स :

  • कंपनी ने इस गाड़ी के साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल दी है।

  • इस SUV में 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट का उपयोग किया गया है।

  • यह कार कंपनी द्वारा किये दावे के अनुसार 1 रुपया प्रति किलोमीटर में चलती है।

  • इस SUV में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर वाली LED DRL हेडलाइट्स दी गई है।

  • कार के अंदर आगे में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

  • यदि टॉप मॉडल की बात करें तो, इसमें पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

  • केबिन से हवा को साफ करने के लिए कंपनी ने कार में PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स भी दिए हैं।

  • ZS EV में 17-इंच का अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। जो, स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।

  • सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने ZS EV के दोनों वैरिएंट में ABS, EBD, ESC, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं।

ZS EV की बैटरी :

कंपनी ने ZS EV इलेक्ट्रिक कार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इसके अलावा इस कार में इसकी मोटर जनरेट होने वाली पावर इसके फ्रंट व्हील में जाती है। कंपनी ने इसकी मोटर को सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लेस रखा है। इसमें दी गई बैटरी को एक वार फुल चार्ज करने पर यह 340 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसे 7.4kW एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है, इसके अलावा यदि इसे 50kW डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो, यह मात्र 50 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है।

MG ZS EV की कीमत और टक्कर :

MG Motors कंपनी ने इस कार के दो वेटिएंट लांच किये हैं, जिनकी कीमतों में लगभग 2,70,000 रुपए का अंतर है। इस वेरिंट्स में से एक्साइट वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 20,88,000 रुपए और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 23,58,000 रुपए रखी है। भारत में यह कार पहले से मौजूद अन्य कंपनियों की कारों में Hyundai कंपनी की Kona EV को सीधी टक्कर देगी। बता दें कि, इस SUV को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेशन प्राप्त हैं।

दोनों वेरिएंट का अंतर :

कीमत के साथ ही MG Motors की ZS EV के दोनों वेरिएंट में हल्का-फुल्का अंतर पाया जाएगा। इस अंतर के तहत एक्सक्लूसिव वैरिएंट में कुछ खास चीजे ऐड की गई हैं जैसे- रूफ रेल्स, लेदर सीट्स, डुअल-पेन सनरूफ, PM2.5 एयर फिल्टर, सिक्स-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स और आईस्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड फीचर्स परन्तु यह कुछ खास फीचर्स ZS EV के एक्साइट वेरिएंट में उपलब्ध नहीं होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT