Micromax Is Back
Micromax Is Back Syed Dabeer Hussain -RE
व्यापार

MicromaxIsBack : Micromax की एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री

Author : Kavita Singh Rathore

#MicromaxIsBack : साल 2000 में लांच हुई सस्ते स्मार्टफोन की निर्माता कंपनी Micromax ने अपनी लांचिंग से ही लाखों लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में चाइना के स्मार्टफोन की एंट्री के बाद से जैसे Micromax कंपनी का नाम चाइना की कंपनियों की भीड़ में कहीं खो गया था। बता दें, Micromax के स्मार्टफोन्स को सस्ते होने के कारण लोग ज्यादा पसंद करते थे। वहीं, अब एक बार फिर Micromax ने रविवार को अपने एक नए स्मार्टफोन की लांचिंग के साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री कर ली है।

Micromax का कमबैक :

दरअसल, चीन के स्मार्टफोन्स के मार्केट में आते ही भारत की ही कंपनी Micromax के स्मार्टफोन्स की मांग काम होने के कारण कंपनी ने अपने स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लांच करना बंद कर दिए थे, लेकिन वहीं अब कंपनी कई नए स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। जबकि, कंपनी के एक फोन की एंट्री हो चुकी है। बता दें, Micromax ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax In 1b के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धांसू एंट्री कर दी है। इस खबर के सामने आते ही लोग ट्वीटर पर#MicromaxIsBack हैशटैग के साथ खुशी जाहिर करते नजर आरहे हैं।

Micromax In 1b

Micromax In 1b के फीचर्स :

  • कंपनी ने Micromax In 1b फोन के डिजाइन कैमरे की जगह से थोड़ा कन्फ्यूजिंग रखा है, लेकिन यह काफी आकर्षक है। Micromax In 1b में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है। जो कि, 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर सिस्टम दिया है। इसके अतिरिक्त 5MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस भी मौजूद है।

  • Micromax In 1b फोन को MediaTek Helio G35 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है।

  • फोन में वेरिएंट लांच किए गए हैं। एक 2GB RAM + 32GB और दूसरा 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है।

  • यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ पेश किया गया है।

  • इस स्मार्टफोन 6.5 इंच के मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

  • इस में एक HD+ पैनल दिया गया है।

  • यह स्मार्टफोन डुअल 4G सपोर्ट के साथ लांच किया गया है।

Micromax In 1b के दोनों वेरिएंट की कीमत :

  • 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

ट्विटर पर Micromax के भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर उतरने की खुशी कुछ इस तरह जताई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT