Moody Estimated Loss of Australia
Moody Estimated Loss of Australia Kavita Saingh Rathore -RE
व्यापार

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हुए नुकसान का अनुमान बताया

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • जंगलों में लगी आग से प्रभवित हुआ ऑस्ट्रेलिया

  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बताया नुकसान का आंकड़ा

  • ऑस्ट्रेलिया को हुआ 31 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

  • हुआ 84 लाख हेक्टेयर जमीन का नुकसान

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया प्रांतों के जंगलों में लगी आग के कारण पूरे ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहां अभी तक 25 लोग की मृत्यु की खबर आ चुकी है। सरकार ने वहां के हालातों को देखते हुए आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी। जिससे सभी सड़कों को बंद कर दिया गया, वहां के निवासियों और पर्यटकों को भी अपने स्थान छोड़ कर जाना पड़ा। दरअसल, नए साल पर छुट्टियां मनाने आए लोग भी यही इस आग में फंस गए थे। इस भीषण आग से ऑस्ट्रेलिया के 84 लाख हेक्टेयर जमीन का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 31 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

रेटिंग एजेंसी मूडीज का अनुमान :

बहुचर्चित रेटिंग एजेंसी मूडीज (moody's) ने इस जंगल में लगी आग को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को हुए नुकसान का अनुमान बताया। मूडीज द्वारा लगाए गए अनुमान के मुता‍बिक, जंगलों में लगी इस आग से ऑस्ट्रेलिया को लगभग 31 हजार करोड़ रुपए ( 4.4 अरब डॉलर) से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि, यह अनुमान मूडीज की इकोनॉमिस्ट कैटरीना एल के द्वारा फरवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया में लगी आग को देखते हुए लगाया गया है। उस समय विक्टोरिया में लगी आग में 180 लोगों के मरे जाने और 4.5 लाख हेक्टेयर जमीन जलने की खबर सामने आई थी। उस समय लगी आग से अर्थव्यवस्था को 31 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

इकोनॉमिस्ट का कहना :

इकोनॉमिस्ट कैटरीना एल ने बताया कि, जंगलो में लगी इस आग द्वारा ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्‍यवस्‍था को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है क्योंकि आग के कारण टूरिज्म-फार्मिंग सेक्टर काफी प्रभित हुआ है और जिससे ऑस्ट्रेलिया को टूरिज्म से होने वाले फायदे में नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस आग से देश की अर्थव्‍यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था होगी प्रभावित :

ऑस्ट्रेलिया के राज्यों में 3 महीनों से लगी इस भीषण आग से जानवरों के साथ-साथ वहां का टूरिज्म फॉर्मिंग सेक्टर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहां धुएं के कारण चारों और गरमी और वायु प्रदूषण बहुत बुरी तरह फैला हुआ है। इस नुकसान के बाद एक बार फिर पर्यटन उद्योग को दोबारा खड़ा करना अर्थात करोड़ों डॉलर खर्च करने जैसा है। इसलिए मूडीज ने बताया की इस आग से ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित होंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT