Netflix Closed Free Trial in India
Netflix Closed Free Trial in India  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Netflix नहीं देगा अब भारत के ग्राहकों को फ्री ट्रायल

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Netflix नहीं देगा अब भारत के ग्राहकों को फ्री ट्रायल

  • ग्राहकों को करना होगा मात्र 5 रूपये का भुगतान

  • Netflix कर रहा है टेस्ट प्लान की टेस्टिंग

  • मार्केट में कई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफार्म उपलब्ध है

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में बेहद पसंद की जा रही अमेरिका की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस 'Netflix' ने भारत में प्रदान करने वाली अपनी फ्री ट्रायल सर्विस को बंद करने का फैसला ले लिया है। बता दें कि, वर्तमान में Netflix द्वारा भारत में एक महीने का फ्री ट्रायल दिया जाता रहा है। अब यदि भारत के ग्राहक Netflix का एक महीने का फ्री ट्रायल लेना चाहते हैं तो, उन्हें उसके लिए अब भुगतान करना पड़ेगा।

करना होगा भुगतान :

दरअसल, जब भी कोई ग्राहक Netflix सबक्रिप्शन लेने का इच्छुक होता है तो, कंपनी उसे पहले एक महीने का फ्री ट्रायल देती है, अर्थात कोई भी ग्राहक एक महीने तक स्ट्रीमिंग सर्विस पर उपलब्ध कोई भी वीडियो या वेब सीरीज देख सकती है, लेकिन अब जब Netflix ने भारत में मार्केटिंग और नेटफ्लिक्स को प्रमोट करने के मकसद से अपनी यह सुविधा बंद करने का फैसला ले ही लिया है तो, भारतीय ग्राहकों को शुरुआत से ही भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि, यह भुगतान किसी भारी रकम का नहीं होगा भुगतान के तौर पर ग्राहकों को मात्र 5 रूपये का देना होंगे।

Netflix के टेस्ट प्लान :

अब भारतीय ग्राहक 5 रूपये का भुगतान करने के बाद ही Netflix के अन्य रेगुलर प्लान का चुनाव कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने कुछ टेस्ट प्लान पेश किये हैं, जिनका चुनाव कुछ ग्राहक ही कर सकेंगे और यह बाकि ग्राहकों को दिखाई भी नहीं देंगे। ऐसे ग्राहक जो पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए लॉगइन करेंगे, उनमें से भी कुछ लकी ग्राहक ही इस ऑफर का फायदा ले पाएंगे। यह भी बता दें जिन लकी ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा उन्हें यह ऑफर साइन-अप से पहले ही दिख जाएगा।

नोट : खबरों के अनुसार इस टेस्ट प्लान को लेकर Netflix टेस्टिंग कर रहा है, यदि ये टेस्टिंग पास होती है तो कंपनी ये ऑफर सभी नए ग्राहकों के लिए पेश करेगी।

Netflix के मंथली प्‍लान :

  • मोबाइल ग्राहकों के लिए 199 रुपये वाला प्लान

  • बेसिक के लिए 499 रुपये वाला प्लान

  • स्‍टैंडर्ड के लिए 699 रुपये वाला प्लान

  • प्रीमियम के लिए 799 रुपये वाला प्लान

नोट : इन प्लान्स का चुनाव करने के लिए भारतीय ग्राहकों को पहले 5 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है।

क्या है ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस :

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एक ऐसा प्लटफॉर्म है, जहां ग्राहक कुछ पैसों का भुगतान कर के ओरिजिनल वेब सीरीज, TV Shows और कई फिल्में देख सकता है। ऑनलाइन मार्केट में Netflix के अलावा अन्य कई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफार्म उपलब्ध हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT