Tesla का नाम लेकर न‍ित‍िन गडकरी ने फिर दिया कंपनी को बड़ा ऑफर
Tesla का नाम लेकर न‍ित‍िन गडकरी ने फिर दिया कंपनी को बड़ा ऑफर  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Tesla का नाम लेकर न‍ित‍िन गडकरी ने फिर दिया कंपनी को बड़ा ऑफर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का नाम काफी चर्चा में है। क्योंकि, उन्होंने ट्विटर कंपनी को खरीद लिया है। इसके बाद पिछले दिनों भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क को अपने वाहन मैन्युफैक्चर को लेकर एक सलाह दी थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री गडकरी एक बार फिर ऐसा ही कुछ करने अजर आये है। हालांकि, उन्होंने इस बार कंपनी के नाम का सहारा लेकर अपनी बात रखी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फिर दिया टेस्ला को ऑफर :

दरअसल, इन दिनों विदेशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी भारत में इलेक्‍ट्र‍िक वाहनों को बढ़ावा दे रहे है। इसके लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल कारों से कम रखने की बात करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) को एक बाद फिर बड़े ऑफर की पेशकश करते हुए कहा कि,

"आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कीमत पेट्रोल कारों से कम होंगी। अगर अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला (Tesla) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा। वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत, पेट्रोल वाहनों की कीमत से कम होगी। टेस्ला यद‍ि भारत में इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करेगी तो उनका भी फायदा होगा।"
नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री

पहले भी दे चुके केंद्रीय मंत्री ऑफर :

बताते चलें, हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को सल्हा देते हुए यह बात भी कही थी कि, टेस्ला कंपनी को भारत आकर अपने वाहन मैन्युफैक्चर करना चाहिए और चीन से निर्यात नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह बात रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का हिस्सा लेने के दौरान कही थी। उन्होंने रायसीना डायलॉग में यह भी कहा था, 'अगर एलन मस्क भारत में निर्माण करने के लिए तैयार हैं, तो कोई समस्या नहीं है... भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से निर्यात कर सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT