इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने रखे विचार
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने रखे विचार Priyanka Sahu -RE
व्यापार

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने रखे विचार, भारत बनेगा 'हब'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज विदेश के साथ ही भारत के भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ रहा है। इसी के चलते देश की सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दे रही है। वहीं, अब दिल्ली की सरकार ने भी दिल्ली वासियों को इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने को लेकर एक योजना तैयार की थी और 'स्विच दिल्ली' नाम एक अभियान चलाया था। है। वहीं, अब केंद्रीय MSME, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लिथियम आयन बैटरी देश में निर्मित करने की बात कही है।

लिथियम आयन बैटरी होगी देश में निर्मित :

दरअसल, अमेजन के संभव शिखर सम्मेलन 2021 के आयोजन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिस्सा लिया। वहां इस दौरान उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि, 'समय के साथ भारत शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण हब बन जाएगा और लिथियम आयन बैटरी अगले छह महीनों में पूरी तरह से देश में ही निर्मित की जाएगी। भारत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और समय के साथ, हम दुनिया में नंबर एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता होंगे।' बताते चलें, इसी दौरान अमेजन इंडिया के इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

MSME और सड़क परिवहन मंत्री का कहना :

नितिन गडकरी ने कहा कि, 'यह देखते हुए कि, भारत में हरित शक्ति बनाने की जबरदस्त क्षमता है। हम पावर सरप्लस हैं और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इलेक्ट्रिक को एक पावर के रूप में उपयोग करने का समय है।' जबकि इससे पहले अमेजन इंडिया द्वारा सामने आये बयान में कहा गया था कि, 'उसने गैर-नवीकरणीय संसाधनों पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए अपने अंतिम मील वितरण बेड़े के विद्युतीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।'

अमेजन इंडिया की घोषणा :

हाल ही में अमेजन इंडिया ने घोषणा की थी कि, 'कंपनी अपने बिक्री में और अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को जोड़ने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ काम कर रही है। अमेजन इंडिया की डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स पहले से ही दिल्ली एवं एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, भोपाल, इंदौर, और कोयम्बटूर सहित 20 से अधिक शहरों में कई प्रारूपों के साथ EV का संचालन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT